Shocking News: 'छाती पर बैठकर खून पीती है पत्नी', पुलिसवाले ने देर से आने की बताई वजह, अधिकारी हैरान

Published : Mar 05, 2025, 07:24 PM IST
Girl dressed up like vampire

सार

मेरठ में PAC के एक कांस्टेबल ने मीटिंग में देरी से आने का हैरान कर देने वाला कारण बताया है। उसने कहा कि उसकी पत्नी सपने में आकर उसका खून पीती है, जिससे उसे नींद नहीं आती।

Shocking News: "सपने में छाती पर बैठकर खून पीती है पत्नी", एक पुलिसवाले ने अधिकारी के देर से आने की ऐसी वजह बताई जिसे जानकर लोग हैरान हो रहे हैं। मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है।

ऐसा जवाब उत्तर प्रदेश के अर्धसैनिक बल प्रादेशिक सशस्त्र बल (PAC) के एक कांस्टेबल ने दिया है। उसे बैठक में देर से आने के चलते नोटिस दिया गया था। कहा गया था कि जवाब दें कि देर से क्यों आए।

कांस्टेबल का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल

कांस्टेबल के जवाब को सोशल मीडिया पर कई लाख लोगों ने शेयर किया है। उसने 44वीं बटालियन PAC के कमांडर को यह पत्र लिखा गया था। उसे नोटिस जारी कर काम में लापरवाही बरतने के लिए जवाब मांगा गया था।

कांस्टेबल से पूछा गया कि वह सुबह 9 बजे ड्यूटी ब्रीफिंग के लिए पूर्व निर्देशों के बावजूद देरी से क्यों पहुंचा? दाढ़ी क्यों नहीं बनाई? वर्दी ठीक तरह क्यों नहीं पहनी? नोटिस में कहा गया कि वह महत्वपूर्ण बैठकों में बार-बार देर से आता है। विभागीय कार्यों में उसकी रुचि नहीं थी।

जान से मारने के लिए छाती पर बैठ जाती है पत्नी

इसके जवाब में कांस्टेबल ने लिखा, "मुझे रात में नींद नहीं आती है। मेरा अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। मेरी पत्नी सपने में आती है। वह जान से मारने की नियत से मेरी छाती पर आकर बैठ जाती है। वह मेरा खून पीने की कोशिश करती है। इसके कारण मैं रात में सो नहीं पाता। इसके चलते 16 फरवरी 2025 को समय से नहीं पहुंच पाया।"

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ