UP Police Bharti : पेपर लीक पर रोक! UP पुलिस भर्ती बोर्ड ने बदला एग्जाम पैटर्न

Published : Mar 29, 2025, 12:15 PM IST
Prayagraj Mahakumbh 2025 UP police

सार

UP police recruitment 2025: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने परीक्षा ऑफलाइन कराने का फैसला किया है। खेल कौशल परीक्षा अप्रैल में होगी, और मेडिकल की जानकारी जिलों से मिलेगी।

UP police recruitment offline exam: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सभी परीक्षाएं ऑफलाइन कराने का निर्णय लिया है। यह फैसला सरकार के पिछले साल जारी आदेश के तहत लिया गया है, ताकि परीक्षाओं की शुचिता बनी रहे और पेपर लीक जैसी समस्याओं से बचा जा सके।

ऑफलाइन मोड में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर भर्ती के लिए 19 जून 2023 को एक शासनादेश जारी किया था। इसमें ऑनलाइन परीक्षा के स्थान पर ऑफलाइन परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया था।

पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने पुष्टि की है कि भर्ती विज्ञप्ति के अनुसार, लिखित परीक्षा अब वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑफलाइन परीक्षा होगी। परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

अप्रैल के तीसरे सप्ताह में होगी खेल एवं कौशल परीक्षा

पुलिस भर्ती बोर्ड ने यह भी जानकारी दी कि सिविल पुलिस और पीएसी में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती-2023 के तहत खेल कौशल परीक्षा अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा से दस दिन पहले वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

मेडिकल टेस्ट की जानकारी जिलों से मिलेगी

सिपाही सीधी भर्ती परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के मेडिकल टेस्ट की जानकारी अब संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा दी जाएगी।

यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि अभ्यर्थी बार-बार मेडिकल की तारीख जानने के लिए बोर्ड से अनुरोध कर रहे थे। अब जिलों के अधिकारी ही मेडिकल से जुड़ी सूचनाएं देंगे, जिससे प्रक्रिया अधिक सुचारू रूप से संचालित होगी।

भर्ती से जुड़ी प्रमुख जानकारी

  • लिखित परीक्षा अब पूरी तरह ऑफलाइन होगी
  • खेल कौशल परीक्षा अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी
  • मेडिकल टेस्ट की तारीख संबंधित जिलों से प्राप्त होगी

भर्ती से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: विधान भवन में युवा संसद! CM योगी ने दिया नेतृत्व का मंत्र

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ