सालों बाद खुला संभल का रहस्यमयी मंदिर, क्या मिला अंदर?

Published : Dec 14, 2024, 02:23 PM IST
Up police opens old temple in sambhal 1978 closure religious revival hindu community

सार

संभल में एक पुराना मंदिर 45 साल बाद प्रशासन ने खोला। बिजली चेकिंग के दौरान नज़र पड़ने पर पुलिस ने पुजारी को बुलाकर ताला खुलवाया और अंदर शिवलिंग व हनुमान जी की मूर्ति मिली।

संभल, उत्तर प्रदेश | थाना नख़ासा क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय में स्थित एक पुराने मंदिर को 1978 के बाद पहली बार पुलिस ने खोला। यह मंदिर सालों से बंद पड़ा था, और अब इसे फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

मंदिर का इतिहास और बंद होने की वजह

मंदिर में पहले एक पुजारी रहते थे, लेकिन धीरे-धीरे हिंदू आबादी के कम होने और स्थानीय लोगों के पलायन के कारण मंदिर में पूजा-पाठ और आरती की परंपरा खत्म हो गई थी। पुजारी ने भी अपना मकान बेचकर मंदिर का ताला लगा दिया था। इसके बाद, मंदिर के पास स्थित कुआं भी दूसरे समुदाय ने पाट दिया था, जिससे मंदिर और आसपास के क्षेत्र का माहौल फीका पड़ गया था।

प्रशासन की पहल और मंदिर का उद्घाटन

यह सब एक अचानक हुई घटना के दौरान सामने आया। बिजली चेकिंग के दौरान प्रशासन की नजर मंदिर पर पड़ी। इसके बाद, पुलिस अधिकारियों ने पुजारी को बुलाकर ताला खोला और मंदिर की सफाई की।

शिवलिंग और हनुमान की मूर्ति मिली

मंदिर के अंदर भगवान शिव का शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति रखी हुई मिली, जो स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा धार्मिक संयोग था। अब यह मंदिर फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोला जा चुका है, और इलाके में इसे लेकर खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़े : 

नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा

प्रेमिका की कॉल, मंडप में बवाल!”: हरदोई के शादी समारोह में दूल्हे का यू-टर्न

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन