संभल, उत्तर प्रदेश | थाना नख़ासा क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय में स्थित एक पुराने मंदिर को 1978 के बाद पहली बार पुलिस ने खोला। यह मंदिर सालों से बंद पड़ा था, और अब इसे फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
मंदिर में पहले एक पुजारी रहते थे, लेकिन धीरे-धीरे हिंदू आबादी के कम होने और स्थानीय लोगों के पलायन के कारण मंदिर में पूजा-पाठ और आरती की परंपरा खत्म हो गई थी। पुजारी ने भी अपना मकान बेचकर मंदिर का ताला लगा दिया था। इसके बाद, मंदिर के पास स्थित कुआं भी दूसरे समुदाय ने पाट दिया था, जिससे मंदिर और आसपास के क्षेत्र का माहौल फीका पड़ गया था।
यह सब एक अचानक हुई घटना के दौरान सामने आया। बिजली चेकिंग के दौरान प्रशासन की नजर मंदिर पर पड़ी। इसके बाद, पुलिस अधिकारियों ने पुजारी को बुलाकर ताला खोला और मंदिर की सफाई की।
मंदिर के अंदर भगवान शिव का शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति रखी हुई मिली, जो स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा धार्मिक संयोग था। अब यह मंदिर फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोला जा चुका है, और इलाके में इसे लेकर खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़े :
नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा
प्रेमिका की कॉल, मंडप में बवाल!”: हरदोई के शादी समारोह में दूल्हे का यू-टर्न