Amazing News: किस्मत नहीं मेहनत बदलती है जिंदगी! इस छोटे से गांव के 14 युवा बनेंगे UP Police के सिपाही!

सार

14 youths from Sarurpur Khurd village in Meerut selected in UP Police: मेरठ के सरूरपुर खुर्द गांव के 14 युवाओं ने पुलिस भर्ती परीक्षा पास की। गांव में खुशी की लहर, सम्मान समारोह आयोजित। दिव्यांग पिता के बेटों ने भी सफलता पाई।

UP Police Bharti: मेरठ जिले का छोटा सा गांव सरूरपुर खुर्द इस वक्त सुर्खियों में है। यहां के 14 युवा—11 लड़के और 3 लड़कियां—ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। गांव के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में युवा एक साथ पुलिस बल में शामिल हुए हैं। परिणाम घोषित होते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। किसी के घर मिठाइयां बंटी, तो किसी के आंगन में ढोल-नगाड़े गूंजे। गांव के हर मोड़ पर एक ही चर्चा—"हमारे गांव के लड़के-लड़कियों ने कर दिखाया!"

सम्मान समारोह में पुलिस अधिकारियों ने बढ़ाया हौसला

इस ऐतिहासिक उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए रविवार को गांव में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा— “आप सभी अब यूपी पुलिस परिवार का हिस्सा हैं। मेहनत और अनुशासन से न सिर्फ अपनी पहचान बनानी है, बल्कि अपने गांव और राज्य का नाम रोशन करना है।” गांव के बुजुर्गों और जनप्रतिनिधियों ने भी इन युवाओं की मेहनत और संघर्ष की सराहना की। परिजनों ने यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता की जमकर तारीफ की।

Latest Videos

संघर्ष की मिसाल: दिव्यांग पिता के बेटों ने किया कमाल

इस सफलता की सबसे प्रेरणादायक कहानी है बब्लू के बेटों—अजय कुमार और सनी की। उनके पिता दिव्यांग हैं, लेकिन उन्होंने कभी हालातों से हार नहीं मानी। आर्थिक तंगी और कठिनाइयों के बावजूद अजय और सनी ने पुलिस भर्ती परीक्षा पास कर परिवार और गांव का नाम रोशन किया। बब्लू ने गर्व से कहा—"मेरी दिव्यांगता मेरी कमजोरी थी, लेकिन मेरे बेटों ने इसे अपनी ताकत बना लिया। आज मैं दुनिया का सबसे खुशहाल पिता हूं!"

यह भी पढ़ें: UP News: बधाई हो! Faridabad से पहुचेंगे Greater Noida अब बस 30 मिनट में! जानिए कैसे?

  • चयनित अभ्यर्थियों की पूरी लिस्ट
  • प्रीति सूर्यवंशी (पुत्री वीरेन्द्र सूर्यवंशी)
  • टीना (पुत्री सुरेशपाल)
  • आंचल (पुत्री चन्द्रपाल)
  • अनुज कुमार (पुत्र धर्मेन्द्र सिंह)
  • सनी (पुत्र बबलू)
  • अजय कुमार (पुत्र बबलू)
  • रोबिन (पुत्र बिजेन्द्र सिंह)
  • विशांत (पुत्र देवेन्द्र कुमार)
  • सागर (पुत्र ऋषिपाल)
  • अरविंद (पुत्र रतनपाल सिंह)
  • निशांत पूनिया (पुत्र ओमेन्द्र सिंह)
  • रितिक पूनिया (पुत्र अजय कुमार)
  • नईम (पुत्र याकूब)
  • प्रदीप (पुत्र राजवीर)
  • थाना प्रभारी की खास सलाह – ट्रेनिंग के दौरान रहें सतर्क!

थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने सभी चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कुछ अहम सलाह भी दी। उन्होंने कहा— "यह सफलता की पहली सीढ़ी है। असली परीक्षा अब शुरू होगी। ट्रेनिंग के दौरान सतर्क रहें, अनुशासन बनाए रखें और पुलिस विभाग की गरिमा को ऊंचा रखें।"साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, अनावश्यक घूमने-फिरने से बचें और ट्रेनिंग पूरी मेहनत से करें।”

यह भी पढ़ें: UP News: किसी 5 Star संस्थान से का नहीं CM YOGI का बनवाया ये Sarkari School! सुविधाएं देख कर फटी रह जाएगी आंखें!

About the Author

Akshansh Kulshreshtha

अक्षांश कुलश्रेष्ठ एक अनुभवी पत्रकार हैं और इस क्षेत्र में 4 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध की कहानियों और स्वास्थ्य और जीवन शैली पर फीचर लेखों में गहरी रुचि विकसित की। वर्तमान में, वह एशियानेट हिंदी के साथ काम कर रहे हैं, जहां वह अपने रिपोर्टिंग कौशल को निखारना जारी रखते हैं। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर के रूप में उनके अनुभव ने ऑनलाइन ब्रांडिंग, कंटेंट प्रमोशन और दर्शकों की सहभागिता में उनकी क्षमताओं को तेज किया है। अक्षांश पारंपरिक पत्रकारिता को आधुनिक डिजिटल रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका काम पाठकों के लिए प्रभावशाली और जानकारीपूर्ण बना रहे।Read More...
Share this article
click me!

Latest Videos

आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर के पहलगाम में पूर्ण बंद का दूसरा दिन, ऐसे हैं हालात
“बीच में गड़बड़ कर दिया…” PM Modi की सभा में फिर बोले Nitish Kumar, बज गई खूब तालियां