यूपी में पकड़ी गई 60 लाख की शराब! हरियाणा से बिहार जा रही थी ट्रक-जानें कहां छुपाई थी

सार

यूपी पुलिस ने 60 लाख की शराब जब्त की! ट्रक हरियाणा से बिहार जा रहा था। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक को पकड़ा।

Lucknow News in Hindi: पुलिस ने हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही एक ट्रक शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब की कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई जांच में शराब से भरा ट्रक पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक जी. इलामारन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से शराब से भरा एक ट्रक गोरखपुर के रास्ते बिहार जा रहा है।

गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मटलूपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चेकपोस्ट लगाकर तलाशी शुरू कर दी। सूचना के अनुसार, गाजीपुर की ओर से एक ट्रक आ रहा था। पुलिस को देखते ही ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। ट्रक चला रहे व्यक्ति की पहचान हरियाणा निवासी मनोज के रूप में हुई है। ट्रक से 6,672 लीटर शराब जब्त की गई है। बोतलों को मूंगफली के बोरों में छिपाकर रखा गया था। मनोज ने पुलिस को बताया कि उसने कई बार बिहार में शराब की तस्करी की है। पुलिस ने बताया कि इसके पीछे एक बड़ा तस्करी गिरोह है और मामले की जांच जारी है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts