प्रयागराज महाकुंभ 2025: VIPs के लिए खास इंतज़ाम, जानिए क्या है तैयारी?

Published : Dec 25, 2024, 01:02 PM IST
UP Prayagraj maha kumbh 2025 vvip protocol arrangements circuit houses control room

सार

महाकुंभ 2025 में VIP और VVIP मेहमानों के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने खास इंतज़ाम किए हैं। कंट्रोल रूम, सर्किट हाउस, टेंट सिटी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

महाकुम्भ नगर, 25 दिसंबर। प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ मेला 2025 के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट की संभावना है। इसको देखते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने विशेष प्रबंध किए हैं। इन सभी महानुभावो को महाकुम्भ मेला की सुखद अनुभूति प्राप्त कराने एवं उनके रुकने तथा अन्य प्रोटोकाल की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है। उल्लेखनीय है कि महाकुम्भ मेला 2025 प्रथम मुख्य स्नान पर्व (पौष पूर्णिमा) 13 जनवरी 2025 से प्रारम्भ होकर अंतिम मुख्य स्नान पर्व (महाशिवरात्रि) 26 फरवरी 2025 तक कुल 45 दिनों की अवधि में सम्पन्न होगा।

प्रोटोकॉल के लिए बनेगा कंट्रोल रूम

मेला प्राधिकरण से जुड़े अधिकारियों के अनुसार महाकुम्भ के दौरान देश-विदेश के तीर्थयात्री, पर्यटक, विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट महानुभावों के अलावा उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तिगण का आगमन होगा। मेला क्षेत्र मे विशिष्ट/अतिविशिष्ट महानुभावों के आगमन के दौरान सुविधा के लिए 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें अधिकारी/कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। मेले में आने वाले महानुभावों की प्रोटोकाल व्यवस्था के लिए शासन स्तर से 03 अपर जिलाधिकारी, 03 उप जिलाधिकारी, 03 नायब तहसीलदार एवं 04 लेखपाल तैनात किए गए है। इसके साथ ही, सभी 25 सेक्टरों मे डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप मे तैनात हैं, जो अपने अपने सेक्टर मे प्रोटोकाल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

5 स्थलों पर 250 टेंट क्षमता के सर्किट हाउस की व्यवस्था

विशिष्ट/अतिविशिष्ट महानुभावों की प्रोटोकाल व्यवस्था के तहत महाकुम्भ-2025 के दौरान 50 टूरिस्ट गाइड एवं अन्य सहायक स्टाफ की तैनाती भी सुनिश्चित की जा रही है। मेले में आने वाले महानुभावों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेला क्षेत्र में 05 स्थलों पर 250 टेंट की क्षमता के सर्किट हाउस की व्यवस्था की गई है। मेले में आने वाले विशिष्ट / अतिविशिष्ट महानुभावों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशन में पर्यटन विकास निगम द्वारा 110 काटेज की टेंट सिटी एवं सेवा प्रदाताओं के माध्यम से 2200 काटेज की टेंट सिटी विकसित की जा रही है, जिसकी बुकिंग प्रयागराज मेला प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से नेविगेट कर की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, स्नान के लिए घाट तैयार करने के अलावा नदी में जेटी एवं मोटर वोट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

विभागीय कैंप में रुकेंगे अधिकारी

मेला क्षेत्र में केन्द्र सरकार के कुल 15 विभागों द्वारा अपने कैम्प निर्मित किए गए हैं, जिनमें विभागीय अधिकारियों के लिए उनके आगमन पर अवस्थान के लिए काटेज की व्यवस्था की गई है। इसी तरह, मेला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के कुल 21 विभागों द्वारा अपने कैम्प निर्मित किए गए हैं, जिनमें विभागीय अधिकारियों के लिए उनके आगमन पर अवस्थान हेतु काटेज की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, जिला प्रशासन प्रयागराज के अधीन उपलब्ध 21 अतिथि गृहों में कुल 314 कक्ष वीआईपी/ वीवीआईपी के अवस्थान के लिए कक्षों की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें :

प्रयागराज: 1400 साल पुराना रहस्य, क्या है ह्वेन त्सांग का खुलासा?

महाकुंभ में छिपा दुर्वासा ऋषि का रहस्य, जानें श्राप और शिव की अनोखी कथा!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP Weather Today: ठंड लेगी यूपीवालों का कड़ा इम्तिहान, 20 जिलों में रेड अलर्ट
योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी