संभल विवाद में नया ट्विस्ट! Supreme Court में UP सरकार का दावा – मस्जिद भी पब्लिक लैंड पर बनी!

Published : Feb 24, 2025, 04:59 PM IST
 up sambhal masjid dispute supreme court status report government claims public land

सार

UP Sambhal Masjid News: यूपी सरकार ने संभल जामा मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल की है। सरकार का दावा है कि मस्जिद और कुआं सार्वजनिक जमीन पर हैं और मस्जिद समिति इसे निजी बनाने की कोशिश कर रही है।

Sambhal News: यूपी सरकार ने संभल मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इस रिपोर्ट में सरकार ने कई अहम दावे किए हैं, जो इस विवाद को नया मोड़ दे सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, संभल जामा मस्जिद का कुआं सार्वजनिक भूमि पर स्थित है और यह मस्जिद परिसर के अंदर नहीं आता। इतना ही नहीं, सरकार ने यह भी दावा किया कि पूरी मस्जिद ही सार्वजनिक जमीन पर बनी है।

सरकार के दावे – मस्जिद समिति पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मौजूदा मस्जिद समिति का आवेदन विवादित स्थल के दायरे से बाहर है। सरकार का कहना है कि मस्जिद समिति सार्वजनिक कुएं को निजी संपत्ति बनाने की कोशिश कर रही है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि विवादित कुआं उन 19 कुओं में शामिल है, जिन्हें जिला प्रशासन पुनर्जीवित कर रहा है। सरकार का दावा है कि वर्षा जल संचयन और जल पुनर्भरण (Rainwater Harvesting and Water Recharging) के बाद सभी समुदाय इस पानी का उपयोग कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: "नेताजी का अपमान नहीं सहेंगे!" यूपी विधानसभा में घमासान, बृजेश पाठक के बयान पर भड़के सपा नेता?

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से की बड़ी मांग

यूपी सरकार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मस्जिद समिति का आवेदन केवल कुएं की पुनरुद्धार प्रक्रिया को रोकने की कोशिश है। यह न सिर्फ क्षेत्र के संरक्षण और विकास में बाधा डालता है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक है।सरकार ने अदालत से मस्जिद समिति के आवेदन को खारिज करने की अपील की। रिपोर्ट में कहा गया कि जनता इन कुओं का उपयोग करना चाहती है और इन पर किसी तरह की रोक सही नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: अब भूलकर भी काशी विश्वनाथ मंदिर में न ले जाएं ये सामान! भारी पड़ जाएगा, महाशिवरात्रि के लिए बड़ा बदलाव!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ