
sambhal road accident : उत्तर प्रदेश के संभल में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं। जब बारातियों की एक एसयूवी कार दीवार से टकराकर पलट गई। जिसमें दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग घायल भी हैं। घटना की खबर लगते ही मौके रप पुलिस और आसपास के लोग पहुंची। किसी तरह शव निकाले गए और घायलों को पास के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। बता दें कि संभल पुलिस के मुताबिक, हादसे में 5 लोगों की जान गई थी, लेकॆिन अब यह संख्या 8 हो गई है।
संभल में यह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा शुक्रवार शाम को उस वक्त हुआ जब जुनावई थाना क्षेत्र के गांव हरगोविंदपुर से बारात बिल्सी क्षेत्र के गांव सिरासौल जा रही थी। बताया जाता है कि बारात को निकले गांव से महज 10 मिनट ही हुए थे कि कार का एक्सीडेंट हो गया। गाड़ी में दूल्हा समेत परिवार और रिश्तेदार भी सवार थे। मरने वालों में दो बच्चों और एक महिला की भी मौत हुई हई।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए संभल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अनुकृति शर्मा ने कहा, "दूल्हे सहित बारातियों को ले जा रही एक एसयूवी अनियंत्रित होकर ज्यूनाई में जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। सूचना मिलने पर तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया।" तेज रफ्तार में बोलेरो कार नियंत्रण खो बैठी और यह हादसा हो गया।
बताया जाता है कि हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। इस हृदयविदारक घटना की वजह से दों गांव में मातम पसरा हुआ है, एक दूल्हे का गांव जहां से गाड़ी घर से निकले महज दस मिनट हुई थी कि यह हादसा हो गया। वहीं वह गांव जहां दुल्हन दूल्हे के इंतजार में शादी का लाल जोड़ा और हाथ में मेहंदी लगाए बैठी थी, लेकिन संयोग ऐसा बना कि वह सुहागिन बनने से पहले उसका होने वाला सुहाग ही उजड़ गया।
1. संभल हादसे में मरने वालों में जिन आठ लोगों की मौत हुई है, उसमें दूल्हा सूरज (पुत्र सुखराम), उसकी बहन कोमल, भाभी आशा, भतीजी ऐश्वर्या, सचिन और उनकी पत्नी मधु, गणेश (पुत्र देवा), और ड्राइवर रवि (पुत्र बच्चू बंजारा) के नाम शामिल हैं। वहीं, हादसे में जो लोग घायल हुए हैं वो देवा (पुत्र हुकुम सिंह) और हिमांशी (पुत्री लाल सिंह) हैं और उनका इलाज जारी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।