
UP Love Affair Case: कभी-कभी जिंदगी ऐसे मोड़ पर पहुंच जाती है, जहां भावनाएं जिम्मेदारियों पर भारी पड़ जाती हैं। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ दिया, बल्कि गांवभर में चर्चा का विषय भी बन गया है। एक महिला ने अपने पति और चार बच्चों को छोड़कर 16 साल छोटे प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली।
लेकिन जो बात इस पूरे मामले को और भी असाधारण बनाती है, वह है पति का दर्द और उसका वो बयान, जिसने पुलिस वालों को भी चौंका दिया।
भवानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की यह महिला चार बच्चों की मां है और करीब 40 साल की उम्र पार कर चुकी है। बताया गया कि उसका एक 24 साल के युवक से पिछले चार सालों से प्रेम संबंध चल रहा था। इस दौरान उसका पति मुंबई में मजदूरी करता था और घर का खर्चा चलाता था। लेकिन जब उसे अपनी पत्नी के प्रेम-प्रसंग की भनक लगी, तो वह काम छोड़कर गांव लौट आया।
यह भी पढ़ें: UP में झमाझम बारिश से राहत, लेकिन 5 जिलों में रेड अलर्ट, जानिए आपके शहर का हाल
पति के लौटने के बाद महिला को अपने प्रेमी से मिलना मुश्किल हो गया। एक तरफ जिम्मेदारियां, दूसरी तरफ मन की खींचतान। आखिरकार एक दिन वह अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग गई। कुछ समय बाद, न जाने क्या सोचकर वह वापस पति के पास लौट आई। पति को उम्मीद हुई कि सबकुछ सामान्य हो जाएगा।
कुछ महीने बीते और जीवन की रफ्तार वापस पटरी पर आती दिखी। लेकिन फिर एक दिन महिला दोबारा अपने प्रेमी के साथ चली गई। इस बार वह पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती थी। परेशान पति ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया, जहां महिला ने खुलासा किया कि उसने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और अब उसी के साथ रहना चाहती है।
महिला की बात सुनकर पति चुप रहा। फिर उसने जो कहा, उसने वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया। उसने पुलिस से कहा, "साहब, इसे जिसके साथ रहना है रहने दो। कहीं ये मुझे जहर न दे दे। मैं अपने चारों बच्चों को अकेले पाल लूंगा।" पति का यह बयान सुनकर पुलिस भी कुछ पल के लिए शांत हो गई। कानूनन महिला अपनी मर्जी से कहीं भी रह सकती है, इसलिए उसे उसके प्रेमी के साथ भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: Nirashrit Govansh Yojana: घर बैठे हर महीने कमाएं ₹6000, जानिए पूरी डिटेल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।