बिहार के वॉन्टेड 'भाई' का एनकाउंटर, यूपी STF ने मुजफ्फरनगर में मार गिराया, सिर पर था इतना इनाम

बिहार के वॉन्टेड गैंगस्टर नीलेश राय को यूपी STF और बिहार STF के ज्वाइंट ऑपरेशन में मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया गया है।

मुजफ्फरनगर। बिहार में आतंक का दूसरा नाम बन चुके वॉन्टेड गैंगस्टर नीलेश राय का यूपी औऱ बिहार एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर कर दिया है। यूपी की नोएडा एसटीएफ टीम की मुजफ्फरनगर में देर रात को गैंगस्टर नीलेश से मुठभेड़ हो गई थी। नीलेश के खिलाफ हत्या, लूट और जबरन वसूली के 16 से अधिक मामले दर्ज थे। बिहार की पुलिस को काफी सालों से नीलेश की तलाश थी लेकिन वह बचकर भाग निकलता था।  

नीलेश के सिर पर सवा दो लाख का था इनाम
यूपी एसटीएफ के आईजी ने बताया कि गैंगस्टर नीलेश से मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में मुठभेड़ हो गई थी। उससे एसटीएफ ने पहले सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन वह फायर कर भागने लगा। इस पर जवाबी कार्रवाई के दौरान नीलेश को गोली लगने से उसकी मौत हो गई। नीलेश के सिर पर सवा दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।

Latest Videos

पढ़ें सुकमा में एक और माओवादी मारा गया: टोलनाई के जंगलों में हुआ एनकाउंटर, एक लाख रुपये का था इनामिया

फरवरी में भी हुई थी मुठभेड़
नीलेश राय की पुलिस के साथ बेगुसराय में उसके ठिकाने पर भी मुठभेड़ हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह बेगुसराय में साथियों के साथ मौजूद है। इस पर पुलिस की टीम ने एक साथ घेराबंदी की लेकिन नीलेश और उसके साथियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायर झोंक दिया। दोनों तरफ से फायरिंग हुई लेकिन नीलेश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। इसके बाद से पुलिस ने उसके खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया था।

नीलेश के नाम का टेरर था
मुजफ्फरनगर में नीलेश राय के नाम का टेरर फैला था। किसी से भी फिरौती मांग लेना और जबरन वसूली के कारण आम लोगों के साथ व्यापारी समाज भी उससे काफी परेशान था। नीलेश के खात्मे से आंतक के अध्याय का भी अंत हो गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?