बिहार के वॉन्टेड 'भाई' का एनकाउंटर, यूपी STF ने मुजफ्फरनगर में मार गिराया, सिर पर था इतना इनाम

Published : Jun 06, 2024, 08:28 AM IST
firing 02.jpg

सार

बिहार के वॉन्टेड गैंगस्टर नीलेश राय को यूपी STF और बिहार STF के ज्वाइंट ऑपरेशन में मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया गया है।

मुजफ्फरनगर। बिहार में आतंक का दूसरा नाम बन चुके वॉन्टेड गैंगस्टर नीलेश राय का यूपी औऱ बिहार एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर कर दिया है। यूपी की नोएडा एसटीएफ टीम की मुजफ्फरनगर में देर रात को गैंगस्टर नीलेश से मुठभेड़ हो गई थी। नीलेश के खिलाफ हत्या, लूट और जबरन वसूली के 16 से अधिक मामले दर्ज थे। बिहार की पुलिस को काफी सालों से नीलेश की तलाश थी लेकिन वह बचकर भाग निकलता था।  

नीलेश के सिर पर सवा दो लाख का था इनाम
यूपी एसटीएफ के आईजी ने बताया कि गैंगस्टर नीलेश से मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में मुठभेड़ हो गई थी। उससे एसटीएफ ने पहले सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन वह फायर कर भागने लगा। इस पर जवाबी कार्रवाई के दौरान नीलेश को गोली लगने से उसकी मौत हो गई। नीलेश के सिर पर सवा दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।

पढ़ें सुकमा में एक और माओवादी मारा गया: टोलनाई के जंगलों में हुआ एनकाउंटर, एक लाख रुपये का था इनामिया

फरवरी में भी हुई थी मुठभेड़
नीलेश राय की पुलिस के साथ बेगुसराय में उसके ठिकाने पर भी मुठभेड़ हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह बेगुसराय में साथियों के साथ मौजूद है। इस पर पुलिस की टीम ने एक साथ घेराबंदी की लेकिन नीलेश और उसके साथियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायर झोंक दिया। दोनों तरफ से फायरिंग हुई लेकिन नीलेश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। इसके बाद से पुलिस ने उसके खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया था।

नीलेश के नाम का टेरर था
मुजफ्फरनगर में नीलेश राय के नाम का टेरर फैला था। किसी से भी फिरौती मांग लेना और जबरन वसूली के कारण आम लोगों के साथ व्यापारी समाज भी उससे काफी परेशान था। नीलेश के खात्मे से आंतक के अध्याय का भी अंत हो गया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त