UP: वाहन चालकों के लिए खुशखबरी! WhatsApp से सीधे भर सकेंगे ई-चालान

Published : Jun 18, 2025, 10:26 AM IST
up transport department whatsapp e challan payment vehicle owners

सार

e-challan payment on WhatsApp: उत्तर प्रदेश में अब वाहन चालक WhatsApp के जरिए आसानी से ट्रैफिक चालान भर सकेंगे। 8005441222 पर 'HI' भेजकर चैटबॉट एक्टिवेट करें और झटपट भुगतान करें। 

WhatsApp e-challan UP: उत्तर प्रदेश में डिजिटल तकनीक का एक और शानदार उदाहरण सामने आया है। अब वाहन चालकों को चालान भरने के लिए न तो लाइन में खड़ा होना पड़ेगा और न ही सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे। यूपी परिवहन विभाग ने व्हाट्सऐप चैटबॉट सेवा शुरू की है, जिसके ज़रिए अब ई-चालान का भुगतान सीधे स्मार्टफोन से किया जा सकेगा।

WhatsApp से जुर्माना भुगतान? अब सिर्फ एक मैसेज से हो जाएगा चालान का निपटारा

आज के डिजिटल युग में जहां हर सेवा मोबाइल पर उपलब्ध हो रही है, यूपी सरकार ने भी एक नया कदम उठाया है। वाहन चालकों को अब ई-चालान (E-Challan Payment) भरने के लिए केवल व्हाट्सऐप नंबर 8005441222 पर HI लिखकर भेजना होगा। इसके बाद एक चैटबॉट चालू हो जाएगा, जो आपको जुर्माना भरने का ऑप्शन देगा। यह सेवा भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से चालान भुगतान को सुरक्षित और सहज बनाती है।

यह सुविधाएं भी मिलेंगी इस चैटबॉट में

  • चालान की जानकारी रियल टाइम में
  • हिंदी भाषा में इंटरफेस
  • चालान भुगतान का डायरेक्ट लिंक
  • एप्लीकेशन का स्टेटस देखने की सुविधा
  • पुराने पेंडिंग चालानों की सूची

क्या बोले परिवहन आयुक्त?

परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने बताया कि वाहन चालकों को चालान भुगतान में हो रही समस्याओं को देखते हुए यह नया सिस्टम लाया गया है। उन्होंने बताया कि चालान बढ़ने और कंपाउंडिंग की सीमा तय होने के कारण कई बार भुगतान प्रक्रिया में दिक्कतें आती हैं। व्हाट्सऐप चैटबॉट से यह प्रक्रिया आसान और ट्रैक करने योग्य बन जाएगी।

ITMS चालान भी होंगे शामिल

जल्द ही यह सेवा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) से होने वाले चालानों से भी जोड़ी जाएगी। इससे ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के चालानों को एक ही जगह पर देखा और भरा जा सकेगा। साथ ही, कोर्ट प्रक्रिया से बचने के लिए चालान समय पर जमा करने के लिए 3 महीने का समय मिलेगा।

यह भी पढ़ें: मौत के बाद भी नहीं मिला सुकून : लखनऊ में महिला के शव पर गिरा 100 साल पुराना पेड़

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कुशीनगर में स्वास्थ्य संकट! 24 घंटे में 2 मासूमों की मौत, एक सप्ताह में 5 बच्चों ने गंवाई जान
कृषि चौपाल में किसानों ने बताया- योगी सरकार से मिली सुरक्षा, बिजली और बढ़ा गन्ना मूल्य कैसे बदल रहा जीवन