प्रियंका के 'फिलिस्तीन' बैग पर CM योगी का तीखा वार! कहा, हम इजराइल भेज रहे हैं!

प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन लिखे बैग पर सीएम योगी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिलिस्तीन का समर्थन करती है, जबकि यूपी सरकार युवाओं को इज़राइल भेजकर रोजगार दे रही है।

लखनऊ | बीते सोमवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन के बैग के साथ नज़र आयी थी, अब उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर जोरदार निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की एक प्रमुख नेता फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद में पहुंची हैं, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को इज़राइल भेज रही है।

सीएम योगी ने अपने बयान में कहा, "कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं, जबकि हम यूपी के युवाओं को इज़राइल भेज रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि अब तक 5600 से अधिक यूपी के युवाओं को इज़राइल भेजा जा चुका है, जहां उन्हें मुफ्त रहने-खाने की व्यवस्था और 1.5 लाख रुपये महीने की तनख्वाह मिल रही है।

Latest Videos

सीएम ने बताया कि इज़राइल के राजदूत ने भी यूपी के युवाओं की स्किल की सराहना की थी और कहा था कि इनकी दक्षता बहुत अच्छी है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही और लोगों को इज़राइल भेजा जाएगा।

प्रियंका गांधी का बैग और राजनीति में उबाल

सोमवार को प्रियंका गांधी वाड्रा संसद में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंची थीं, जिसके बाद से यह मुद्दा सियासी गलियारों में गरमा गया है। भाजपा नेताओं ने प्रियंका गांधी पर सवाल उठाए हैं, तो वहीं कांग्रेस और विपक्षी दलों ने उनका बचाव किया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने गांधी परिवार की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये विदेशी विचारधारा को अपनाने के प्रतीक हैं। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी को फिलिस्तीन का बैग छोड़कर भारत का बैग लेकर आना चाहिए।

यह भी पढ़े : 

गजब! संभल के बाद वाराणसी में मिला प्राचीन मंदिर, पूजा शुरू कराने की मांग तेज!

महाकुंभ 2025 में एआई चैटबॉट का उपयोग कैसे करें: STEP-BY-STEP GUIDE

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 छोटे नागा संन्यासी के सख्त हैं तेवर, बड़े बड़े हो जाते हैं नतमस्तक । Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
त्रिशूल लेकर तांडव और हाथी घोड़े पर संत, निरंजनी अखाड़े की हुई एंट्री #Shorts