प्रियंका के 'फिलिस्तीन' बैग पर CM योगी का तीखा वार! कहा, हम इजराइल भेज रहे हैं!

Published : Dec 17, 2024, 03:12 PM ISTUpdated : Dec 17, 2024, 03:16 PM IST
CM YOGI ON PRIYANKA GANDHI BAG

सार

प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन लिखे बैग पर सीएम योगी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिलिस्तीन का समर्थन करती है, जबकि यूपी सरकार युवाओं को इज़राइल भेजकर रोजगार दे रही है।

लखनऊ | बीते सोमवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन के बैग के साथ नज़र आयी थी, अब उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर जोरदार निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की एक प्रमुख नेता फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद में पहुंची हैं, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को इज़राइल भेज रही है।

सीएम योगी ने अपने बयान में कहा, "कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं, जबकि हम यूपी के युवाओं को इज़राइल भेज रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि अब तक 5600 से अधिक यूपी के युवाओं को इज़राइल भेजा जा चुका है, जहां उन्हें मुफ्त रहने-खाने की व्यवस्था और 1.5 लाख रुपये महीने की तनख्वाह मिल रही है।

सीएम ने बताया कि इज़राइल के राजदूत ने भी यूपी के युवाओं की स्किल की सराहना की थी और कहा था कि इनकी दक्षता बहुत अच्छी है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही और लोगों को इज़राइल भेजा जाएगा।

प्रियंका गांधी का बैग और राजनीति में उबाल

सोमवार को प्रियंका गांधी वाड्रा संसद में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंची थीं, जिसके बाद से यह मुद्दा सियासी गलियारों में गरमा गया है। भाजपा नेताओं ने प्रियंका गांधी पर सवाल उठाए हैं, तो वहीं कांग्रेस और विपक्षी दलों ने उनका बचाव किया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने गांधी परिवार की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये विदेशी विचारधारा को अपनाने के प्रतीक हैं। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी को फिलिस्तीन का बैग छोड़कर भारत का बैग लेकर आना चाहिए।

यह भी पढ़े : 

गजब! संभल के बाद वाराणसी में मिला प्राचीन मंदिर, पूजा शुरू कराने की मांग तेज!

महाकुंभ 2025 में एआई चैटबॉट का उपयोग कैसे करें: STEP-BY-STEP GUIDE

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कुशीनगर में स्वास्थ्य संकट! 24 घंटे में 2 मासूमों की मौत, एक सप्ताह में 5 बच्चों ने गंवाई जान
कृषि चौपाल में किसानों ने बताया- योगी सरकार से मिली सुरक्षा, बिजली और बढ़ा गन्ना मूल्य कैसे बदल रहा जीवन