2027 का मिशन शुरू! अखिलेश यादव ने प्रयागराज से किया बड़ा ऐलान, BJP पर बोला करारा हमला

Published : Apr 20, 2025, 11:35 PM IST
UP Vidhansabha election 2027 akhilesh yadav samajwadi party congress alliance  bjp attack

सार

SP-Congress alliance 2027: अखिलेश यादव ने प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 2027 के चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन जारी रखने का ऐलान किया। उन्होंने BJP पर कई गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि पीडीए मिलकर BJP को हराएगा।

UP Vidhansabha Chunav 2027: उत्तर प्रदेश की राजनीति में 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आगामी चुनावों में भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) मिलकर भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगा।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन कानून, नोटबंदी, जीएसटी, आरक्षण नीति, महाकुंभ की तैयारियों, बंगाल हिंसा और कई विवादों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल जमीन हथियाने की नीयत से वक्फ कानून में संशोधन कर रही है। अखिलेश ने भाजपा को "भू-माफिया पार्टी" करार दिया।

वक्फ कानून को लेकर बीजेपी पर हमला

सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी जहां भी खाली जमीन देखती है, वहां कब्जा करने की कोशिश करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ कानून में बदलाव का उद्देश्य भी यही है,अल्पसंख्यक संपत्तियों को निशाना बनाना। अखिलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी सरकार की नीतियों ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा, “नोटबंदी और जीएसटी ने लोगों की जेब खाली कर दी है, और व्यापार ठप हो चुका है।”

महाकुंभ की तैयारियों पर सवाल

योगी सरकार द्वारा आयोजित महाकुंभ को लेकर भी अखिलेश ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सरकार ने घटना के दौरान हताहतों की संख्या और खर्च के आंकड़ों को छिपाया है। अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो पूरे आयोजन की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

वहीं इतिहास को लेकर जारी बहस पर अखिलेश ने कहा कि ऐसे विषयों को बेवजह चर्चा में लाना समाज में तनाव पैदा करता है। उन्होंने कहा, "जो इतिहास समाज में बंटवारा और मनमुटाव बढ़ाए, उसे इतिहास ही रहने देना चाहिए।"

बंगाल हिंसा पर भी रखी बात

पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वहां जांच जारी है और दोषियों पर कार्रवाई हो रही है। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दंगे भड़काने में बीजेपी का हाथ होता है।

2027 को लेकर सपा का रोडमैप तैयार

अखिलेश यादव के इस बयान से यह साफ हो गया है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस मिलकर बीजेपी को कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर चुके हैं। पीडीए को एकजुट कर बीजेपी को हराने का लक्ष्य अखिलेश पहले ही तय कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: किसानों पर टूटा कुदरत का कहर, योगी सरकार का फौरन राहत प्लान पर काम शुरू!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर