UP Weather Alert: 46 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, क्या आप तैयार हैं?

Published : Aug 04, 2025, 11:24 PM IST
up weather alert heavy rain monsoon june 2025

सार

Orange Alert UP: उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में 5 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, 60 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम विभाग की सलाह मानने की अपील की है।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून ने अब अपनी रफ्तार तेज कर दी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच अब एक बार फिर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है, इस बार कुछ ज्यादा गंभीर। 5 अगस्त को प्रदेश के 46 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जिसमें 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, 60 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बताया गया है। ऐसे में जनता से सतर्क और सावधान रहने की अपील की जा रही है।

क्यों जारी किया गया है ऑरेंज अलर्ट?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जिन 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, वहां 80 से 160 मिमी तक भारी बारिश हो सकती है। ये जिले हैं, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हाथरस, मथुरा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर। इन जिलों में जलभराव, सड़क जाम और छोटे पुलों पर खतरा बढ़ सकता है। प्रशासन ने पहले से ही राहत-बचाव टीमों को अलर्ट पर रख दिया है।

यह भी पढ़ें: Etawah Murder News: ‘मां’ ने की दूसरी शादी, बेटे को गवारा नहीं हुआ... फिर रची हैवानियत की ये खौफनाक साजिश

अन्य जिलों में कैसी रहेगी स्थिति?

हालांकि सिर्फ ये 15 जिले ही नहीं, बल्कि प्रदेश के 46 जिलों में कहीं न कहीं बारिश का असर दिखाई देगा। लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, अमेठी, उन्नाव, बस्ती, हरदोई, मेरठ, अलीगढ़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। लगातार दो दिनों तक बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की बात कही गई है।

क्या नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश होगी?

दिल्ली-एनसीआर से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी सावन के चौथे सोमवार को अच्छी बारिश का अनुमान है। यहां की आबादी को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन साथ ही बिजली गिरने की संभावना को लेकर सावधानी भी जरूरी है।

बिजली गिरने का कितना बड़ा खतरा है?

सबसे चिंताजनक बात ये है कि 60 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। IMD ने लोगों को पेड़ों के नीचे खड़े होने, खुले में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने या बिजली के खंभों के पास जाने से बचने की सलाह दी है। पिछले वर्षों में ऐसे मौसम में जानमाल की हानि हुई है, जिससे प्रशासन इस बार पहले से ही मुस्तैद है।

राज्य सरकार और जिलों के प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लिया है। सभी जिलों में आपदा प्रबंधन टीमें तैनात की जा रही हैं। साथ ही, जनता से अपील की गई है कि वे जरूरी सावधानियों का पालन करें, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और मौसम से जुड़ी हर अपडेट पर नजर रखें।

यह भी पढ़ें: Lucknow: अब सिर्फ Speed Post! Registry Post Service 1 सितंबर से बंद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द