UP Weather: 9,10,11 मार्च को कैसा रहेगा यूपी का मौसम? देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Published : Mar 08, 2025, 08:20 PM IST
Weather

सार

UP Weather: उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 9 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।

UP Weather: आईएमडी मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार 9 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। कानपुर के मौसम विज्ञान के अनुसार कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा और हवा की गति सामान्य से 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे अधिक होगी लेकिन अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है।

कैसा रहेगा यूपी का मौसम?

बता दें कि 13 मार्च को कानपुर में गर्मी के बढ़ने का अनुमान है, जो पिछले 20 वर्षों में सबसे अधिक हो सकती है। मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। 09 मार्च को उत्तर प्रदेश के दोनों संभागों में कोई चेतावनी नहीं है । 10 एवं 11 मार्च को उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम विभागों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। वहीं 11 मार्च को उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम विभागों में तेज सतही हवा (गति 20-30 किमी/घंटा) चलने की संभावना है।

यह भी पढें: लड्डू गोपाल के लिए विश्वनाथ का अनोखा उपहार!

9 मार्च को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 9 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाने लगेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि तेज बारिश के कोई आसार नहीं हैं।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर