UP Weather: उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 9 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।
UP Weather: आईएमडी मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार 9 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। कानपुर के मौसम विज्ञान के अनुसार कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा और हवा की गति सामान्य से 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे अधिक होगी लेकिन अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है।
बता दें कि 13 मार्च को कानपुर में गर्मी के बढ़ने का अनुमान है, जो पिछले 20 वर्षों में सबसे अधिक हो सकती है। मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। 09 मार्च को उत्तर प्रदेश के दोनों संभागों में कोई चेतावनी नहीं है । 10 एवं 11 मार्च को उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम विभागों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। वहीं 11 मार्च को उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम विभागों में तेज सतही हवा (गति 20-30 किमी/घंटा) चलने की संभावना है।
यह भी पढें: लड्डू गोपाल के लिए विश्वनाथ का अनोखा उपहार!
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 9 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाने लगेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि तेज बारिश के कोई आसार नहीं हैं।