दशहरे पर बदला मौसम का मिजाज, UP के इन जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का बड़ा अनुमान

Published : Oct 02, 2025, 01:39 PM IST

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। पूर्वी और मध्य जिलों में अगले 5-6 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दशहरे पर भी कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है।

PREV
15
यूपी : कई जिलों में बारिश का अलर्ट, दशहरे पर भी छाए रहेंगे बादल

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। बीते कई दिनों से जारी तेज धूप और उमस से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 5 से 6 दिनों तक प्रदेश के पूर्वी और मध्य जिलों में बारिश होने की संभावना है। दशहरे के दिन भी कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

25
अगले 5-6 दिन बरसेंगे बादल

मौसम विभाग का अनुमान है कि इस हफ्ते के अंत तक आसमान में लगातार बादलों का आना-जाना रहेगा। इस दौरान कई जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और बारिश दर्ज की जा सकती हैं। साथ ही अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है।

35
किन जिलों में बारिश का अलर्ट?

प्रदेश के पूर्वी और मध्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, अंबेडकर नगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, चंदौली और संत रविदास नगर जैसे जिले शामिल हैं।

45
बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी में हालात

बुंदेलखंड के कुछ जिलों जैसे कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। यहां बादल छाए रहेंगे जिससे लोगों को उमस और धूप से राहत मिलेगी।

55
सतर्क रहने की अपील

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे सावधानी बरतें और मौसम के प्रति सतर्क रहें।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories