How many jobs were given in 8 years of Yogi government: योगी सरकार के 8 साल में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिली। कोरोना में भी भर्तियां जारी रहीं, और ई-अधियाचन पोर्टल से पारदर्शिता आई। युवाओं के लिए सुनहरा अवसर!
UP government job recruitment: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल पूरे हो चुके हैं, और इस दौरान मिशन रोजगार के तहत लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। आंकड़ों की मानें तो 7.5 लाख से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्ती हो चुकी है। यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 8 सालों में हजारों अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी का सपना साकार करने का मौका दिया है।
कोविड महामारी के बावजूद योगी सरकार ने सरकारी भर्ती को जारी रखा और हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर दिया।
योगी सरकार ने पिछले 4 वर्षों में 35 बार नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिससे हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी मिली और उनका भविष्य सुरक्षित हुआ।
सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए योगी सरकार ने ई-अधियाचन पोर्टल की शुरुआत की, जिससे भर्ती प्रक्रिया तेज और पारदर्शी हो गई। योगी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, आने वाले सालों में सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया और तेज होने वाली है। युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है!