UP में सरकारी नौकरी की बौछार! योगी सरकार के 8 साल में कितने हुए भर्ती?

How many jobs were given in 8 years of Yogi government: योगी सरकार के 8 साल में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिली। कोरोना में भी भर्तियां जारी रहीं, और ई-अधियाचन पोर्टल से पारदर्शिता आई। युवाओं के लिए सुनहरा अवसर!

UP government job recruitment: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल पूरे हो चुके हैं, और इस दौरान मिशन रोजगार के तहत लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। आंकड़ों की मानें तो 7.5 लाख से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्ती हो चुकी है। यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 8 सालों में हजारों अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी का सपना साकार करने का मौका दिया है।

कोरोना भी नहीं रोक पाया नौकरियों की बारिश!

कोविड महामारी के बावजूद योगी सरकार ने सरकारी भर्ती को जारी रखा और हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर दिया।

Latest Videos

  • UPPSC ने 2017 से 2025 तक कुल 48,593 अभ्यर्थियों का चयन किया।
  • सबसे ज्यादा भर्तियां 2019-20 में 13,893 हुईं।
  • 2024-25 में अब तक 1,918 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली।
  • UPSSSC ने 46,032 अभ्यर्थियों को रोजगार दिया।

35 बार बंटे नियुक्ति पत्र, हजारों की नौकरी पक्की!

योगी सरकार ने पिछले 4 वर्षों में 35 बार नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिससे हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी मिली और उनका भविष्य सुरक्षित हुआ।

भर्ती में घोटाले खत्म! ई-अधियाचन पोर्टल से हुई पारदर्शी भर्तियां

सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए योगी सरकार ने ई-अधियाचन पोर्टल की शुरुआत की, जिससे भर्ती प्रक्रिया तेज और पारदर्शी हो गई। योगी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, आने वाले सालों में सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया और तेज होने वाली है। युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है!

यह भी पढ़ें: PM MITRA Park: यूपी में टेक्सटाइल क्रांति, 700 करोड़ के MOU, संत रविदास के नाम पर दो चमड़ा पार्क डेवलप करने का ऐलान

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'