करवा चौथ: जिसकी लंबी उम्र के लिए दिनभर रखा निर्जला व्रत,रात में उसी को मार डाला

Published : Oct 21, 2024, 04:48 PM IST
Wife killed her husband in Kaushambi

सार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में करवा चौथ का व्रत रखने के बाद पत्नी ने पति को जहर देकर मार डाला। घटना के पीछे पति के अफेयर का शक बताया जा रहा है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला ने जिस पति की लंबी उम्र के लिए दिन भर भूखी प्यासी रहकर करवा चौथ का व्रत पूरा किया, उसी को व्रत पूरा होने के कुछ घंटों बाद जहर देकर मार डाला। पुलिस के अनुसार महिला को संदेह था कि उसके पति का किसी अन्य महिला से अफेयर चल रहा है। यह दिल दहलाने वाली घटना कड़ा धाम थाने के अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री नगर, इस्माइलपुर गांव की है, जहां 32 वर्षीय शैलेश कुमार की पत्नी सविता ने इस वारदात को अंजाम दिया।

शाम को व्रत तोड़ने के बाद दंपत्ति में हुई थी बहस

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि रविवार को करवा चौथ के दिन सविता देवी ने अपने पति शैलेंद्र कुमार की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखा था। शैलेश भी सुबह से ही इस पर्व की तैयारियों में लगा हुआ था। शाम को जब सविता ने अपना व्रत तोड़ा, तो पति-पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हुई। हालांकि, कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हो गई और दोनों ने अपने-अपने काम निपटा कर साथ में बैठकर खाना खाया।

खाने में जहर देने के बाद बहाना बनाकर भाग गई पत्नी

खाना खाने के बाद सविता ने शैलेश को पड़ोसी के घर से कुछ सामान लाने के लिए कहा, जब शैलेश पड़ोसी के घर गया तो सविता खुद वहां से भाग गई। जब शैलेश वहां से लौटकर आया, तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। हालत ज्यादा खराब होने पर घरवाले उसे अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल पहुंचने पर शैलेश ने एक वीडियो बयान में बताया कि उसकी पत्नी ने उसे खाने में जहर दिया था। उसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ। इलाज के दौरान ही शैलेश की मौत हो गई।

मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को पकड़ा

शैलेश के भाई अखिलेश कुमार ने घटना की पुष्टि की और पुलिस काे सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी सविता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें...

मथुरा एक्सप्रेसवे हादसा: वैगनआर ने माइलस्टोन 110 पर मारी टक्कर, 3 की मौत, 2 घायल

आगरा: रील के चक्कर में युवक की रोंगटे खड़े कर देने वाली मौत, हॉरर है वो आखिरी पल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां