
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना में 16 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की निर्मम हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह अनुराग अपने घर के बाहर ब्रश कर रहा था, तभी तलवार से लैस पड़ोसी युवक वहां आ गया। उसने अनुराग पर हमला किया तो जान बचाने के लिए अनुराग भागा, लेकिन आरोपी ने पीछा किया और तलवार से एक ही वार में उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।
बेटे की चीख सुनकर उसकी मां बाहर दौड़ी, लेकिन तब तक में देर हो चुकी थी। बेटे का सिर कटा धड़ देखकर मां वहीं बेहोश हो गई। होश में आने पर उसने बेटे का सिर अपने सीने से लगाकर बिलखने लगी। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोग सड़क पर आ गए और विरोध प्रदर्शन किया। फिलहाल, इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने हत्या के इस सनसनीखेज मामले में रिटायर्ड दरोगा और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात कबीरूद्दीनपुर गांव की है, जो जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर है।
जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद मुख्य कारण बताया जा रहा है। मारे गए युवक अनुराग ने हाल ही में नोएडा में हुई ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल और इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। अनुराग अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी पांच बहनें हैं।
ग्राम प्रधान के अनुसार ग्राम समाज की एक जमीन को लेकर पिछले 40 वर्षों से विवाद चल रहा था। घटना से कुछ दिन पहले अनुराग ने उस जमीन पर उगी घास को काटा था, जिससे रिटायर्ड दरोगा लालता यादव और उनके बेटे रमेश यादव से उसका विवाद हुआ था। बुधवार की सुबह ब्रश करते समय अचानक दोनों पिता-पुत्र ने अनुराग पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी।
घटना के संबंध में डीएम दिनेश चंद्र ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए गए हैं और तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी गई है। ADM वित्त को इस घटना के जांच की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें...
वो तब तक उसे पीटता रहा, जब तक उसकी जान नहीं चली गई...सहारनपुर की shocking घटना
होटल मालिक के बेटे ने नौकरी के लिए किशोरी को बुलाया-फिर की घिनौरी हरकत...और अब?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।