UP: पटना-चंडीगढ़ ट्रेन में लावारिस हालत में मिला 3 दिन का बच्चा, सूटकेस में बंद थी नन्हीं सी जान

Published : Jun 23, 2025, 09:26 PM IST
Baby Boy Representative image

सार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पटना-चंडीगढ़ ट्रेन के एक डिब्बे में एक तीन दिन का नवजात बच्चा लावारिस हालत में एक सूटकेस में मिला। बच्चे की हालत गंभीर है और उसे मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुरादाबाद: अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 22 जून को पटना-चंडीगढ़ ट्रेन के एक डिब्बे में एक सूटकेस में तीन दिन का नवजात लावारिस हालत में मिला। मुरादाबाद की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. निर्मला पाठक ने कहा कि नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है और मुरादाबाद जिला अस्पताल में उसका गहन चिकित्सा देखभाल चल रही है।

ANI से बात करते हुए, CMS पाठक ने कहा, “रेलवे के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने 22 जून को लगभग 2 बजे बच्चे को लाया था। बच्चा एक रेलवे कोच में सूटकेस में मिला था। आने पर उसकी हालत गंभीर थी और अभी भी गंभीर बनी हुई है।” उन्होंने आगे कहा, “बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और डॉक्टरों और बाल रोग विशेषज्ञों की एक टीम की कड़ी निगरानी में उसे एंटीबायोटिक्स दी जा रही हैं। नवजात एक लड़का है और तीन दिन का है।” अधिकारियों ने अभी तक यह पता नहीं लगाया है कि बच्चे को ट्रेन में किसने छोड़ा था। मामले की आगे की जांच जारी है। (ANI)
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर