रिश्तेदारों के नाम खरीद रखी थी अतीक ने संपत्ति, 6 करोड़ की जमीन कुर्क

Published : Sep 14, 2024, 08:05 AM IST
atieeq ahmad

सार

गैंगस्टर अतीक अहमद की मौत के बाद भी उत्तर प्रदेश पुलिस उसकी बेनामी संपत्तियों का पता लगा रही है और उन्हें कुर्क कर रही है। हाल ही में, पुलिस ने अतीक से जुड़ी 6 करोड़ रुपये की दो जमीनें कुर्क की हैं, जिन्हें उसके एक रिश्तेदार के नाम पर खरीदा गया था।  

लखनऊ। गैंगस्टर अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसके खिलाफ यूपी पुलिस की इंक्वायरी चल रही है। अतीक की बेनामी संपत्तियों का भी पता लगाकर कुर्क किया जा रहा है। पुलिस ने फिर गैंगस्टर की 6 करोड़ रुपये की 1344 वर्गमीटर की दो जमीनों को कुर्क किया है। सिविल लाइंस एसीपी श्वेताभ पांडे ने कहा कि अतीक ने अपनी काफी संपत्तियां रिश्तेदारों के नाम पर खरीद रखी थीं जिसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने दो प्लॉट जो गैंगस्टर ने अपने परिचित श्यामजी सरोज के नाम पर खरीदे थे, कुर्क कर लिए गए हैं। आगे भी पुलिस की जांच और कार्रवाई चलती रहेगी।  

पुलिस ने नैनी में की कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक अवैध कब्जा और अपराध के बल पर कमाए गए धन के जरिए खरीदी गई  अतीक की अचल संपत्ति की कुर्की गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत की गई है। यही नहीं, कुर्की के बाद इस संपत्ति पर एक बोर्ड भी लगाया गया है और नैनी पुलिस के इंस्पेक्टर स्टेशन को इसका प्रशासक नियुक्त किया गया है। पुलिस इससे पहले भी अतीक की कई अवैध संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।  

पढ़ें 10 बम के साथ अतीक अहमद का शार्प शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी अरेस्ट

पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहा अतीक
गैंगस्टर अतीक अहमद आतंक का दूसरा नाम था। प्रयागराज में उसने कई लोगों की जमीनें कब्जा की और हत्या के मामलों में भी नामजद रहा। इन सबके बावजूद वह पांच बार विधायक रहा और एक बार फूलपुर सीट से सांसद भी चुना गया था। इसी सीट से कभी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू लोकसभा का चुनाव लड़ते थे। 

15 अप्रैल को हुई थी हत्या
गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में ही 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों आरोपियों को कचहरी में पेशी के बाद पुलिस रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल लेकर गई थी। इस दौरान परिसर में ही दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं जिसके बाद दोनों की मौत हो गई। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ