अखिलेश को कृष्ण, राहुल बताया अर्जुन: वाराणसी में सपा का अनोखा पोस्टर वार

Published : Nov 08, 2024, 04:52 PM IST
UP Poster War

सार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राजनीतिक पोस्टर वार तेज, समाजवादी पार्टी समर्थकों ने अखिलेश यादव को श्रीकृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन के रूप में पेश किया। संकल्प 2024 और लक्ष्य 2027 के साथ आगामी चुनाव की तैयारियों पर जोर।

वाराणसी। लखनऊ के बाद अब पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी राजनीतिक पोस्टर वार ने जोर पकड़ लिया है। कुछ दिन पहले ही वाराणसी के लंका क्षेत्र में बीजेपी समर्थकों की ओर से "बटोगे तो कटोगे" पर आधारित एक पोस्टर लगाया गया था। अब उसी का जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने एक नया पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में दिखाया गया है और इस पर संकल्प 2024, लक्ष्य 2027 का संदेश लिखा गया है।

कहां और किसने लगाया पोस्टर

यह पोस्टर वाराणसी के प्रमुख मार्ग पर स्थित वरुणा पुल के पास लगाया गया है। इस पोस्टर को सपा नेता आलोक सौरभ की ओर से लगाया गया है, जिन्होंने इस पर बयान भी जारी किया। आलोक सौरभ का कहना है कि सपा कार्यकर्ताओं का उद्देश्य 2027 में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा से प्रदेश में खुशहाली और प्रगति आ सकती है और अखिलेश यादव ही इसके नेतृत्व के सबसे उपयुक्त नेता हैं।

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा…या टिट्ठी पर लेटाय देय

दूसरी तरफ UP उपचुनाव में अम्बेडकरनगर में भी पोस्टरवॉर दिख रहा है। यहां कटेहरी में इमोशनल पोस्टर से सियासत गरमा गई है। बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद के पोस्टर लगे हैं। जिनमें लिखा है किे या तो जिताय देय या टिट्ठी पर लेटाय देय। इसको लेकर भी राजनीति गर्मा गई है।

सपा के पोस्टर में क्या है?

पोस्टर में एक प्रमुख श्लोक “यदा यदा हि धर्मस्य…” का भी उल्लेख किया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि इस पोस्टर को धार्मिक रूप से भी जोड़ने का प्रयास किया गया है। साथ ही इसमें उत्तर प्रदेश के उपचुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए 2024 के लोकसभा और 2027 के विधानसभा चुनाव की महत्वाकांक्षाओं को प्रदर्शित किया गया है।

पोस्टर वार से बढ़ी राजनीतिक हलचल

लखनऊ के बाद अब वाराणसी में तेज होते इस पोस्टर वार ने राजनीतिक हलचल को बढ़ा दिया है। समाजवादी पार्टी की ओर से इस तरह के पोस्टर के माध्यम से आगामी चुनावों के लिए एक नया संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है, जो राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा