अखिलेश को कृष्ण, राहुल बताया अर्जुन: वाराणसी में सपा का अनोखा पोस्टर वार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राजनीतिक पोस्टर वार तेज, समाजवादी पार्टी समर्थकों ने अखिलेश यादव को श्रीकृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन के रूप में पेश किया। संकल्प 2024 और लक्ष्य 2027 के साथ आगामी चुनाव की तैयारियों पर जोर।

Surya Prakash Tripathi | Published : Nov 8, 2024 11:22 AM IST

वाराणसी। लखनऊ के बाद अब पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी राजनीतिक पोस्टर वार ने जोर पकड़ लिया है। कुछ दिन पहले ही वाराणसी के लंका क्षेत्र में बीजेपी समर्थकों की ओर से "बटोगे तो कटोगे" पर आधारित एक पोस्टर लगाया गया था। अब उसी का जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने एक नया पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में दिखाया गया है और इस पर संकल्प 2024, लक्ष्य 2027 का संदेश लिखा गया है।

कहां और किसने लगाया पोस्टर

यह पोस्टर वाराणसी के प्रमुख मार्ग पर स्थित वरुणा पुल के पास लगाया गया है। इस पोस्टर को सपा नेता आलोक सौरभ की ओर से लगाया गया है, जिन्होंने इस पर बयान भी जारी किया। आलोक सौरभ का कहना है कि सपा कार्यकर्ताओं का उद्देश्य 2027 में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा से प्रदेश में खुशहाली और प्रगति आ सकती है और अखिलेश यादव ही इसके नेतृत्व के सबसे उपयुक्त नेता हैं।

Latest Videos

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा…या टिट्ठी पर लेटाय देय

दूसरी तरफ UP उपचुनाव में अम्बेडकरनगर में भी पोस्टरवॉर दिख रहा है। यहां कटेहरी में इमोशनल पोस्टर से सियासत गरमा गई है। बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद के पोस्टर लगे हैं। जिनमें लिखा है किे या तो जिताय देय या टिट्ठी पर लेटाय देय। इसको लेकर भी राजनीति गर्मा गई है।

सपा के पोस्टर में क्या है?

पोस्टर में एक प्रमुख श्लोक “यदा यदा हि धर्मस्य…” का भी उल्लेख किया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि इस पोस्टर को धार्मिक रूप से भी जोड़ने का प्रयास किया गया है। साथ ही इसमें उत्तर प्रदेश के उपचुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए 2024 के लोकसभा और 2027 के विधानसभा चुनाव की महत्वाकांक्षाओं को प्रदर्शित किया गया है।

पोस्टर वार से बढ़ी राजनीतिक हलचल

लखनऊ के बाद अब वाराणसी में तेज होते इस पोस्टर वार ने राजनीतिक हलचल को बढ़ा दिया है। समाजवादी पार्टी की ओर से इस तरह के पोस्टर के माध्यम से आगामी चुनावों के लिए एक नया संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है, जो राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts