UP Weather: कहीं राहत, कहीं आफत! इन 20 जिलों में गरज के साथ गिर सकती है बिजली

Published : May 08, 2025, 09:08 AM IST
Up weather on 18 march

सार

UP में मौसम ने अचानक बदली चाल! लखनऊ में हल्की बारिश से राहत, लेकिन 20 जिलों में बिजली गिरने का खौफनाक अलर्ट। क्या ये सिर्फ शुरुआत है या फिर आने वाली है भीषण गर्मी की वापसी? जानें मौसम का अगला खतरनाक कदम! 

UP weather alert: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर अचानक करवट लेता नजर आ रहा है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले समय के लिए एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया है।

लखनऊ सहित अवध क्षेत्र में फुहारों से मिली राहत

लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में सुबह से बूंदाबांदी होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के चलते शहर में हल्की ठंडक का अहसास हुआ, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। साथ ही, अवध के अन्य जिलों में भी बादलों की आवाजाही बनी रही।

 अलर्ट: 20 जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग ने राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में वज्रपात (बिजली गिरने) और तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की चेतावनी जारी की है। इनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, सहारनपुर सहित कई जिले शामिल हैं। इन क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

अगले सप्ताह से लू के आसार, होगी चुभती गर्मी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अब कम हो गया है। इसके चलते आगामी 4–5 दिनों में पूरे राज्य में तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। दिन में गर्म हवाएं और तेज धूप के चलते भीषण गर्मी की वापसी तय मानी जा रही है।

गर्मी से राहत बनी रहेगी या नहीं?

हालांकि अभी कुछ जिलों में हल्की बारिश और हवाएं गर्मी से राहत दे रही हैं, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यह राहत अल्पकालिक है। पश्चिमी और तराई क्षेत्रों को छोड़ बाकी प्रदेश शुष्क रहेगा और वहां गर्म हवाओं का प्रकोप बढ़ेगा।

क्या दोबारा बदलेगा मौसम? जानें कब तक राहत

जहां एक ओर बारिश से लोगों को राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर बिजली गिरने और आंधी-तूफान की चेतावनी चिंता बढ़ा रही है। आने वाले दिनों में प्रदेश को गर्मी की तेज मार के लिए तैयार रहना होगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ