भाई-भाभी के मर्डर की ही तिथि पर 28 साल बाद कारोबारी फैमिली की हत्या..साजिश या...

वाराणसी में कारोबारी परिवार का कत्ल: 28 साल पहले जिस तिथि पर हुई थी भाई-भाभी की हत्या, उसी तिथि पर पूरा परिवार खत्म। पुलिस प्रॉपर्टी विवाद और बदले की आशंका में कर रही है जांच।

Surya Prakash Tripathi | Published : Nov 7, 2024 12:16 PM IST

वाराणसी। यूपी के वाराणसी अंतर्गत भदैनी इलाके में हाल ही में कारोबारी राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार की हत्या ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। घटना को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि इस परिवार का कत्ल उसी तिथि पर हुआ, जिस दिन 28 साल पहले राजेंद्र के भाई कृष्ण गुप्ता और उनकी पत्नी की हत्या हुई थी। यह वही घर है, जहां 1997 में राजेंद्र ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपने छोटे भाई और भाभी को सोते समय गोली मार दी थी। वो तिथि थी कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी, उस दिन नक्कटैया का मेला लगा हुआ था। ठीक 28 साल बाद उसी नक्कटैया मेले के दिन और तिथि पर राजेंद्र गुप्ता और उसके परिवार का खात्मा कर दिया गया। अब ये महज संयोग है या फिर सोची समझी साजिश, ये तो पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। 

हत्याकांड का पूरा घटनाक्रम

भदैनी पावर हाउस के सामने स्थित पांच मंजिला इमारत में मंगलवार को राजेंद्र गुप्ता की पत्नी नीतू गुप्ता (42), दो बेटे नवनेंद्र (25), सुबेंद्र (15), और बेटी गौरांगी (16) की लाशें मिलीं। सभी की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस को राजेंद्र का फोन ट्रेस कर उसकी लोकेशन मीरापुर रामपुर गांव में मिली, जहां राजेंद्र की लाश न्यूड अवस्था में पाई गई। उसे तीन गोलियां मारी गई थीं।

Latest Videos

पुरानी दुश्मनी और प्रॉपर्टी विवाद

राजेंद्र गुप्ता के भतीजे जुगनू और विक्की पर शक है कि उन्होंने प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी के लिए बदला लेने की भावना से हत्या करवाई है। जुगनू पुलिस हिरासत में है, जबकि विक्की फरार है। पुलिस का मानना है कि हत्यारे घटना के बाद पीछे की दीवार के एक हिस्से से भाग निकले, जिसकी ईंटें गिरी पाई गईं। इस हत्याकांड में पुलिस को राजेंद्र गुप्ता की पहली पत्नी के बेटे पर भी शक है।

राजेंद्र के ज्योतिषी संपर्क

पुलिस को राजेंद्र की अलमारी से ज्योतिष की किताबें और 20 से ज्यादा रजिस्टर मिले हैं, जिनमें कई लोगों की कुंडलियां और नाम दर्ज हैं। पड़ोसियों का कहना है कि राजेंद्र केवल तांत्रिक ही नहीं था, बल्कि वो खुद ज्योतिषी भी था। उसने कई लोगों की कुंडलियां बनाई थीं और उन्हें समस्याओं के समाधान भी बताता था।

28 साल पहले हुआ था पहला मर्डर

इस परिवार में पहली हत्या 1997 में हुई थी, जब राजेंद्र ने प्रॉपर्टी विवाद और शराब ठेकों के कारण अपने भाई और भाभी को गोली मार दी थी। इस घटना के बाद राजेंद्र फरार हो गया था और बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पैरोल पर छूटने के बाद राजेंद्र ने कारोबार पर जमाया कब्जा

राजेंद्र के पिता लक्ष्मी नारायण ने भी राजेंद्र को परिवार से दूर रखने का प्रयास किया, लेकिन 6 सालों बाद पैरोल पर छूटने के बाद राजेंद्र ने वापस कारोबार पर कब्जा जमाने की कोशिश की और पिता की भी हत्या करवा दी। उसने दो शादियां की थीं, लेकिन दोनों से उसका रिश्ता तनावपूर्ण रहा। उसकी पहली शादी से एक बेटा था, जो अब साथ नहीं रहता। दूसरी पत्नी नीतू और उसके तीन बच्चों की हत्या की गई है। इस हत्याकांड में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा।

ये भी पढ़ें….

वाराणसी हत्याकांड: भतीजों की साजिश में बेटा भी शामिल, मां को थी तबाही की भनक!

वाराणसी के कारोबारी परिवार की हत्या के 3 अहम किरदार, जानें कौन और क्यों?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts