
Varanasi massive fire: यूपी के बनारस में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में भीषण आग से सैकड़ों गाड़ियां जल गई। सुबह-सवेरे लगी इस आग की वजह से कम से कम 200 गाड़ियों के जलने का अनुमान है। इस भयानक आग को फैलने से रोकने के लिए फायर ब्रिगेड टीम व लोकल्स को कई घंटों तक मेहनत करनी पड़ी। आग की भयंकर लपटों वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस की टीमों के साथ करीब 12 दमकल वाहन आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे।
पार्किंग क्षेत्र में लगी आग के बाद इसकी लपटें काफी ऊंची उठ रही थी। हर ओर धुंआ ही धुंआ दिख रहा था। काफी दूर तक भयावह आग की लपटें देखी जा सकती थीं। धुंआ भी काफी दूर तक लोगों को सफोकेट कर रहा था। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में पुलिस अधिकारियों की एक टीम को घटनास्थल पर पानी की नली लेकर आते और आग पर पानी छिड़कते हुए देखा जा सकता है।
आगलगी की इस घटना की वजह शार्ट सर्किट बतायी जा रही है। अग्निशमन विभाग ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट सामने आया है। इस दुर्घटना में काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, हताहत की कोई सूचना नहीं है। सीओ जीआरपी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि कुछ साइकिलें भी जल गई हैं। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। हम आगे की जांच कर रहे हैं। घटना में जले हुए ज़्यादातर दोपहिया वाहन रेलवे कर्मचारियों के हैं।
एक रेलवे कर्मचारी, जिसकी बाइक भी आगलगी वाली जगह पर लगी थी, ने बताया: मैंने अपनी बाइक रात 12 बजे के आसपास पार्क की थी। उस समय भी शार्ट सर्किट हुआ था जिसे वहां मौजूद लोगों ने ठीक कर दिया था। लेकिन कुछ ही घंटों बाद अचानक से फिर आग भड़क उठी। उसने जल्दी से अपनी बाइक वहां से निकाल ली और दूसरी जगह पार्क कर दी।
यह भी पढ़ें:
Video: दिल्ली में पदयात्रा कर रहे अरविंद केजरीवाल, अचानक सामने आया एक शख्स और…
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।