
Uttar Pradesh News : वाराणसी में न्याय के लिए भटक रहे व्यक्ति का एक अलग तरह का मामला सामने आया है। व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि 6 साल पहले उसकी पत्नी गायब हुई थी जिसका पता अभी तक नहीं चला, अब उसकी बेटी को कोई अगवा कर लिया है। उसके खिलाफ मैने नामजद तहरीर की शिकायत की है। मेरी पत्नी जैसा घटना मेरी बेटी के साथ ना हो इसी को लेकर हम लोग पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाने आए हैं। पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लेते हुए जल्दी खोजने की बात कहीं है।
वाराणसी के चोलापुर के साईं पोस्ट उदयपुर निवासी संजय पांडेय गुरुवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से पत्नी एवं बेटी की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा है। संजय पांडे ने पुलिस कमिश्नर से बताया कि 6 साल पहले उनकी पत्नी सुबह घर से निकली थी जो अभी तक वापस नहीं आई है अब मेरी बेटी 10 नवंबर को घर से रिंग रोड पर काम करने के लिए गई वहां पर उसे एक लड़के द्वारा जबरदस्ती मुंह बांधकर उठा ले गया है। इसके खिलाफ मैंने नाम जड़ मुकदमा दर्ज कराया है मुझे आशंका है कि मेरी पत्नी के साथ मेरी बेटी भी गलत कार्य न हो।
संजय पांडे ने आगे बताया कि जब पूरे मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर ने चौबेपुर थाना प्रभारी से बात की तो उनका कहना था कि मुझे घटना के बारे में जानकारी नहीं है। पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि घटना के बारे में पता करता हूं। जल्दी आपकी बेटी बरामद कर ली जाएगी। संजय पांडेय ने आगे कहा कि मेरा उस व्यक्ति से पहले से ही मुकदमा चल रहा है। वह मुझसे बदला लेने के लिए कहीं वो घटना को अंजाम दिया हो? (खबर इनपुट - सुरेन्द्र गुप्ता, वाराणसी)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।