
उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047 में जनता की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिल रही है। प्रदेश के 75 जिलों में चल रहे इस संवाद अभियान के दौरान अब तक करीब चार लाख सुझाव सरकार को प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से तीन लाख से ज्यादा सुझाव ग्रामीण इलाकों से और करीब एक लाख शहरी क्षेत्रों से आए हैं।
जनता के सुझावों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और ग्रामीण विकास प्रमुख रूप से सामने आए हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से मिले सुझावों में पारदर्शिता, तकनीकी शिक्षा और रोजगार अवसरों पर जोर दिया गया है। युवाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही है, वहीं जेन-ज़ी और वरिष्ठ नागरिकों ने भी सक्रियता दिखाई है।
यह भी पढ़ें: UP Gold Rate: सोना हुआ सस्ता या महंगा? जानें यूपी के सर्राफा बाजार का ताजा अपडेट
अभियान में प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ, बस्ती, जौनपुर, सहारनपुर और महाराजगंज जैसे जिलों से सबसे ज्यादा सुझाव मिले हैं। सरकार का कहना है कि जनता से आए इन बहुमूल्य विचारों को विजन डॉक्यूमेंट में शामिल कर 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में 100 की स्पीड में टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार, डिवाइडर तोड़ कैंटर से टकराई...4 लोग जिंदा जले
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।