विकसित यूपी 2047: चार लाख से ज्यादा सुझाव, ग्रामीण इलाकों की सबसे बड़ी भागीदारी

Published : Sep 23, 2025, 10:46 AM IST
viksit up 2047 citizen suggestions up development

सार

Uttar Pradesh Development Vision 2047: यूपी सरकार को अब तक चार लाख से अधिक सुझाव मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से सबसे ज्यादा भागीदारी रही। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और पारदर्शिता पर जोर देते हुए जनता ने विकास की नई राहें सुझाईं।

उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047 में जनता की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिल रही है। प्रदेश के 75 जिलों में चल रहे इस संवाद अभियान के दौरान अब तक करीब चार लाख सुझाव सरकार को प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से तीन लाख से ज्यादा सुझाव ग्रामीण इलाकों से और करीब एक लाख शहरी क्षेत्रों से आए हैं।

शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि सबसे बड़े मुद्दे

जनता के सुझावों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और ग्रामीण विकास प्रमुख रूप से सामने आए हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से मिले सुझावों में पारदर्शिता, तकनीकी शिक्षा और रोजगार अवसरों पर जोर दिया गया है। युवाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही है, वहीं जेन-ज़ी और वरिष्ठ नागरिकों ने भी सक्रियता दिखाई है।

यह भी पढ़ें: UP Gold Rate: सोना हुआ सस्ता या महंगा? जानें यूपी के सर्राफा बाजार का ताजा अपडेट

जनता के कुछ अहम सुझाव

  • देवरिया की शिशिरा प्रजापति: ग्रामीण क्षेत्रों में एआई, रोबोटिक्स और हरित ऊर्जा जैसी तकनीकें सिखाई जाएं। साथ ही उच्च शिक्षा व कौशल प्रशिक्षण सस्ता और सुलभ बनाया जाए।
  • आगरा के ललित वर्मा: निजी विद्यालयों की मनमानी रोकी जाए। किताबें और ड्रेस कम से कम पांच साल तक न बदली जाएं और एक समान सिलेबस लागू हो।
  • कन्नौज के अखिलेश पांडेय: पशुपालन विभाग में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए अंतिम वर्ष के वेटरनरी छात्रों को एक साल के लिए व्यवहारिक प्रशिक्षण के तहत पशु चिकित्सालयों में तैनात किया जाए।
  • बस्ती के गोबिंद: ग्राम सचिवालय को पारदर्शिता का केंद्र बनाया जाए और पंचायत सहायकों को हर योजना की फंडिंग और खर्च की ऑनलाइन रिपोर्ट अपलोड करने की जिम्मेदारी दी जाए।

प्रयागराज, गोरखपुर और मेरठ से भारी भागीदारी

अभियान में प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ, बस्ती, जौनपुर, सहारनपुर और महाराजगंज जैसे जिलों से सबसे ज्यादा सुझाव मिले हैं। सरकार का कहना है कि जनता से आए इन बहुमूल्य विचारों को विजन डॉक्यूमेंट में शामिल कर 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में 100 की स्पीड में टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार, डिवाइडर तोड़ कैंटर से टकराई...4 लोग जिंदा जले

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?