
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी है। गुरुवार को मौसम ने अचानक से करवट ले लिया जिसके कारण अवध तराई, पूर्वी यूपी और अवध के क्षेत्र में कोहरा छा गया। अब ऐसे में मौसम विभाग ने कल यानी शुक्रवार को 42 जिलों घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है।
गुरुवार की सुबह राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में दृश्यता 100 मीटर से भी नीचे चली गई। दोपहर में धूप निकलने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 24 जनवरी को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं 25 और 26 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा और कई जिलों में कोहरा छाए रहेंगे।
यह भी पढ़ें: 5 साल में युवाओं की किस्मत बदलेंगे केजरीवाल, दिल्लीवालों को बताया मास्टर प्लान
प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, देवरिया, गोरखपुर संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज,शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।