
प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं। अब इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक आज यूपी के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवा चलने और बादल गरजने की संभावना है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी जिसके कारण ठंड और बढ़ जाएगी
आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, बागपत और आस-पास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना अधिक है। लखनऊ समेत कई जिलों में ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है। गुरुवार को शहर का तापमान9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की मानें तो अगले 7 दिनों तक ठंड का कहर जारी रहेगा।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जम्मू कश्मिर और हिमाचल में बर्फबारी के कारण उतर प्रदेश समेत कई राज्यों में सर्द हवा पहुंच रही है।
बारिश के कारण कई जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने बारिश के साथ कुछ इलाकों में घने और बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी है। कोहरे के कारण देखने की क्षमता कम हो सकती है, जिससे यातायात पर असर पड़ सकता है। खासकर सुबह के समय लखनऊ, कानपुर और मथुरा जैसे इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है। लोगों को सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: BREAKING: सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।