18वीं लोकसभा में पहले भाषण के दौरान ही अखिलेश यादव छा गए। इस दौरान पीछे बैठी डिंपल यादव भी काफी देर तक अखिलेश को एकटक निहारती रहीं। लोगों ने अखिलेश की बात पर जमकर तालियां बजाई।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 18वीं लोकसभा में ओम बिरला के अध्यक्ष चुने जाने के बाद संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में ओम बिरला से बहुत कुछ कहा। इस दौरान डिंपल यादव अखिलेश यादव की बातें सुनकर पीछे से हंसती रहीं। अखिलेश यादव ने कहा कि निष्पक्षता इस महान पद की जिम्मेदारी है। आप लोकतांत्रिक न्याय के मुख्य न्यायाधीष की तरह से बैठे हैं। हम आपसे अपेक्षा करते हैं कि किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई न जाए। निष्कासन जैसी कार्यवाही दोबारा सदन की गरिमा को ठेस न पहुंचाए।