महाकुंभ 2025: कौन हैं अनाज वाले बाबे से जिनके सिर पर उगी है फसल?

Published : Jan 13, 2025, 06:22 PM IST
anaj wale baba

सार

प्रयागराज कुंभ में एक बाबा अपने सिर पर अनाज उगाकर सबका ध्यान खींच रहे हैं। पिछले 14 सालों से ये अनोखा काम कर रहे 'अनाज वाले बाबा' इसे प्रसाद के रूप में बांटते हैं।

कई महीनों की तैयारी के बाद प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के किनारे तंबुओं का शहर अपने स्वरूप में आ गया है। महाकुंभ के दौरान क़रीब चालीस करोड़ लोग संगम में डुबकी लगाएंगे। ये दुनिया के अधिकतर देशों से अधिक आबादी होगी। संतों और श्रद्धालुओं के इस महासंगम में कई ऐसे साधु-संत भी पहुंच रहे हैं जो अपनी वेशभूषा, तौर-तरीकों और स्टाइल से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। 

कौन हैं अनाज वाले बाबा? 

प्रयागराज में कहीं बांह ऊपर उठाए साधु खड़े हैं तो कहीं अग्नि के आगे भस्म लगाकर ध्यान में साधु बैठे हैं। एक बाबा ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने सिर पर ही फसल उगा रखी है। ये हैं अनाज वाले बाबा जो पिछले चौदह सालों से अपने सिर पर गेंहू, सरसों और दूसरे अनाज की फसलें तैयार करते रहे हैं।महाकुंभ में पहुंचे अनाज वाले बाबा का कहना है कि वो सिर पर उगी फसल को प्रसाद के रूप में भक्तों में बांटते हैं। बाबा का कहना है कि मौनी अमावस्या पर वो फसल का प्रसाद बाटेंगे।

हरियाली और विश्व शांति का संदेश

पत्रकारों से बात करते हुए बाबा ने कहा कि उन्होंने हरियाली और विश्व शांति का संदेश देने के लिए सिर पर फसल उगाना शुरू किया।बाबा अपने सिर पर मिट्टी रखते हैं और उसमें बीज बो देते हैं। फिर वो अपने सिर पर उगी फसल को खाद-पानी देते हैं।अगर आप भी कुंभ जा रहे हैं तो अनाज वाले बाबा जैसे बाबाओं से जरूर मिले। हर साधु-संत के पास आपको सिखाने के लिए कुछ ना कुछ जरूर होगा।

यह भी पढ़ें: ब्राह्मणों को चार बच्चे पैदा करने पर 1 लाख रुपये इनाम, कैबिनेट मंत्री का ऐलान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर