
Who is Sumaiya Rana controversial statement : भारत में इन दिनों “आई लव मुहम्मद” पोस्टर और बैनर चर्चा का विषय बना हुआ है। कानपुर से शुरू हुआ यह विवाद बरेली पहुंचा और फिर महाराष्ट्र में भी इसको लेकर बवाल हुआ। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इसी बीच यूपी में समाजवादी पार्टी की महिला नेता सुमैया राणा एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट के जरिए एक ऐसा बियान दिया है जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है। वहीं यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुला चैलेंज दिया है। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं सुमैया राणा…
दरअसल, सपा महिला नेता सुमैया राणा ने कहा-यूपी पुलिस अपनी बंदूकों के साथ तैयार रह सकती है। क्योंकि लखनऊ में अब 'भीड़ नहीं, सैलाब आएगा" सुमैया का दिया यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने बरेली में हुए विवाद बाद पुलिस ने जो कार्रवाई की उस पर सवाल उठाते हुए उसे शर्मनाक बताया है। साथ ही कहा कि लोगों ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठे।
यह भी पढ़ें-बरेली हिंसा: कौन है मौलाना तौकीर रजा, जिसने मुस्लिमों की भीड़ को उकसाया
बता दें कि सुमैया राणा लखनऊ ही नहीं देश के जाने माने शायर मुनव्वर राणा की बेटी हैं। वह वर्तमान में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। वह यूपी में मुस्लिम अधिकारों के लिए आवाज उठाती हैं। साथ ही वो सपा चीफ अखिलेश यादव को अपनी राजनीतिक गुरू मानती हैं। सुमैया अपने पिता की तरह अपनी कविताओं और तीखे बयानों के जरिए पुलिस और सरकार पर हमला करती हैं। वह बीजेपी की नीतियों और सामाजिक अन्याय जैसे मुद्दों पर प्रहार करती हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। इससे पहले सुमैया वक्फ बिल के विरोध के विरोध को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। यूपी पुलिस ने उन्हें हिरसत में भी लिया था। वह सीएए-एनआरसी के दौरान प्रदर्शन कर चर्चा में भी आ चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।