
लखनऊ: साल 2025 अब खत्म होने को है। इस साल योगी सरकार का निवेश मॉडल उत्तर प्रदेश की पहचान बना। इन्वेस्ट यूपी ने पूरे साल निवेश की तस्वीर बदल दी और प्रदेश को निवेशकों के लिए भरोसेमंद और आसान ठिकाना बना दिया। राज्य में निवेशकों को सिंगल-पॉइंट संपर्क केंद्र, निवेश सारथी पोर्टल और मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना से पूरा सपोर्ट मिला। निवेश प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाई गई, जिससे निवेश और उद्योग के क्षेत्र में राज्य ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। यूपी मॉडल सालभर पूरे देश में छाया रहा, जिससे यूपी अब निवेश और रोजगार का नया हब बन गया है।
इन्वेस्ट यूपी ने पूरे साल निवेशकों को उनके प्रोजेक्ट की शुरुआत से लेकर पूरा होने तक मदद दी। निवेशकों को सिर्फ सुविधा ही नहीं, बल्कि समस्या समाधान और हैंडहोल्डिंग भी उपलब्ध कराई गई। यही वजह है कि यूपी आज निवेशकों के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बन चुका है।
इस साल निवेश सारथी पोर्टल ने निवेश प्रक्रिया को बेहद सरल और पारदर्शी बनाया। इस पोर्टल पर निवेशक एमओयू साइनिंग, निवेश इंटेंट पंजीकरण, शिकायत निस्तारण और प्रोजेक्ट ट्रैकिंग आसानी से कर सकते हैं। साथ ही निवेश मित्र योजना के तहत ऑनलाइन इंसेंटिव मैनेजमेंट सिस्टम से प्रोत्साहन आवेदन और ट्रैकिंग पूरी तरह डिजिटल हो गई।
मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना ने निवेशकों के लिए 2025 में मजबूत सहारा बनकर काम किया। हर निवेशक को एक समर्पित उद्यमी मित्र दिया गया, जो विभागीय समन्वय, नीति मार्गदर्शन और स्थानीय समस्या समाधान में मदद करता रहा। इसके चलते सभी जनपदों और औद्योगिक प्राधिकरणों में निवेशकों को तुरंत और भरोसेमंद सहायता मिली।
इस साल इन्वेस्ट यूपी के तहत पांच सेक्टोरल डेस्क वस्त्र एवं परिधान, ऑटोमोबाइल और ई-मोबिलिटी, रसायन, इलेक्ट्रॉनिक्स और GCC सक्रिय रहे। इन डेस्क ने रोड शो, राउंडटेबल और उद्योग संवाद को बढ़ावा दिया और सेक्टर-विशेष निवेश रणनीति को मजबूत किया।
विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए इन्वेस्ट यूपी ने छह कंट्री डेस्क (रूस, जर्मनी-फ्रांस, UAE-सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया-ताइवान और यूनाइटेड किंगडम) चालू रखे। इन डेस्कों ने वैश्विक कंपनियों और निवेशकों से सीधे संपर्क कर निवेश को बढ़ावा दिया।
साल 2025 में योगी सरकार ने निवेश को सिर्फ नीति तक सीमित न रखकर पूरा सिस्टम तैयार किया। इन्वेस्ट यूपी, डिजिटल प्लेटफॉर्म, उद्यमी मित्र और ग्लोबल आउटरीच के माध्यम से यूपी निवेशकों के लिए भरोसेमंद, पारदर्शी और अवसरों से भरा राज्य बन गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।