जापानी इंडस्ट्रियल सिटी को लेकर यीडा का नीमराना दौरा, राजस्थान मॉडल से यूपी में होगी लागू योजना

Published : Dec 23, 2025, 11:43 AM IST
yeida japanese industrial city neemrana model study visit

सार

उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित जापानी इंडस्ट्रियल सिटी के लिए यीडा के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के नीमराना जापानी इंडस्ट्रियल पार्क का अध्ययन किया। रीको के अनुभवों को यीडा क्षेत्र में लागू कर विश्वस्तरीय औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने की योजना है।

नीमराना। उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित जापानी इंडस्ट्रियल सिटी को आकार देने की दिशा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राजस्थान के नीमराना स्थित जापानी इंडस्ट्रियल पार्क का अध्ययन दौरा किया। यह पार्क राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) द्वारा विकसित किया गया है।

नीमराना मॉडल से सीख लेकर यूपी में लागू करने की तैयारी

इस दौरे का उद्देश्य देश के सबसे सफल जापानी औद्योगिक क्लस्टर माने जाने वाले नीमराना मॉडल के अनुभवों को समझना और उन्हें यीडा क्षेत्र में लागू करना है। यीडा का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में जापानी निवेशकों के लिए विश्वस्तरीय औद्योगिक वातावरण तैयार करना है।

रीको अधिकारियों ने विकास यात्रा और योजना पर दी प्रस्तुति

बैठक के दौरान रीको अधिकारियों ने नीमराना जापानी इंडस्ट्रियल पार्क के विकास की पूरी प्रक्रिया, योजना निर्माण और संचालन ढांचे पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इसमें बताया गया कि जापानी निवेशकों की जरूरतों के अनुसार भूमि आवंटन, जोनिंग, आधारभूत ढांचा और यूटिलिटी सेवाओं का विकास कैसे किया गया।

निवेशकों के लिए अनुकूल नीतियों और सुविधाओं पर चर्चा

रीको अधिकारियों ने विशेष प्रोत्साहन नीतियों, प्रशासनिक सहूलियतों और निवेशकों के लिए तैयार किए गए अनुकूल इकोसिस्टम की जानकारी भी साझा की। चर्चा के दौरान जापानी कंपनियों की लॉजिस्टिक आवश्यकताओं, बिजली-पानी की उपलब्धता, आपूर्ति श्रृंखला और स्थिर नीति वातावरण जैसे विषयों पर गहन मंथन हुआ।

यूपी की जापानी इंडस्ट्रियल सिटी के मास्टर प्लान में होगा मॉडल शामिल

यीडा अधिकारियों ने नीमराना मॉडल के प्रमुख बिंदुओं को उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित जापानी इंडस्ट्रियल सिटी के मास्टर प्लान में शामिल करने पर जोर दिया। इससे निवेशकों को बेहतर सुविधाएं और तेज़ प्रशासनिक प्रक्रिया उपलब्ध कराई जा सकेगी।

जापानी इंडस्ट्रियल पार्क का स्थलीय निरीक्षण

तकनीकी सत्र के बाद यीडा प्रतिनिधिमंडल ने नीमराना जापानी इंडस्ट्रियल पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने वहां मौजूद अवसंरचना, सड़क नेटवर्क और यूटिलिटी प्रबंधन व्यवस्था को प्रत्यक्ष रूप से देखा और समझा।

यीडा सीईओ बोले- यूपी में बनेगी विश्वस्तरीय जापानी इंडस्ट्रियल सिटी

इस अवसर पर यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर.के. सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार और रीको द्वारा साझा किए गए अनुभव यीडा के लिए बेहद उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि भूमि नियोजन, विशेष अवसंरचना और निवेशक-अनुकूल व्यवस्थाओं के आधार पर यीडा क्षेत्र में विश्वस्तरीय जापानी इंडस्ट्रियल सिटी विकसित की जाएगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा औद्योगिक विकास

आर.के. सिंह ने बताया कि यीडा की योजना औद्योगिक क्लस्टर आधारित विकास पर केंद्रित है। इसमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के साथ मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को औद्योगिक क्षेत्रों से जोड़ा जा रहा है, जिससे निवेश और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।

राज्यों के बीच सहयोग का सशक्त उदाहरण

दौरे के समापन पर यीडा प्रतिनिधिमंडल ने रीको और राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया। इसे राज्यों के बीच सहयोग का एक मजबूत उदाहरण बताया गया, जो देश के औद्योगिक विकास को नई दिशा देगा।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे वरिष्ठ अधिकारी

यीडा के सीईओ आर.के. सिंह के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया, ईडी, ईपीसीएमडी-इंडिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। वहीं रीको की ओर से डीजीएम संजय बगाड़िया ने बैठक में सहभागिता की।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

छतर मंजिल से लेकर कैसरबाग और कल्कि धाम तक, CM योगी ने कर दिए बड़े ऐलान
यूपी में महिलाओं के लिए खुशखबरी, CM योगी ने खोला खजाना...दिए 535 करोड़