योगी आदित्यनाथ ने गरजकर कहा- ‘जिन्होंने बिहार को लूटा, अब वो नहीं बचेंगे'

Published : Nov 09, 2025, 06:13 PM IST
yogi adityanath attack on congress

सार

बिहार में एक चुनावी रैली में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार ने बिहार को जंगलराज में बदल दिया है। योगी ने दावा किया कि एनडीए ही विकास, सुशासन और सुरक्षा की गारंटी देता है।

CM Yogi Adityanath in Supaul Bihar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के चुनावी रण में कांग्रेस व राजद पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि परिवारवादी व्यवस्था ने बिहार में जाति-जाति को लड़ाकर अराजकता व गुंडागर्दी का तांडव किया और बिहार के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया। नागरिकों व गरीबों को भूखों मरने के लिए छोड़ दिया गया। सरकार के खजाने में लूट मच गई थी। बड़ी-बड़ी घोषणाओं के साथ राजद व कांग्रेस का महागठबंधन सिर्फ धोखा देने आया है। जो आपकी जमीन हड़प गए, वे नौकरी क्या देंगे। पशुओं का चारा खाने वाले विकास की बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन विकास, गरीब कल्याण व आस्था का सम्मान इनके एजेंडे में कभी नहीं था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को छातापुर के लक्ष्मी रघुनाथ सिंह उच्च विद्यालय, भीमपुर में चुनावी जनसभा की। उन्होंने जनसैलाब से विधायक व छातापुर से भाजपा प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह 'बब्लू' को जिताने की अपील की।

कांग्रेस व राजद के पाप के कारण लोग बिहार को जंगलराज के रूप में जानने लग गए थे सीएम ने बिहार को भक्ति, शक्ति व ज्ञान की धरा बताया, फिर कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली है। यह स्वर्णयुग लाने वाली धरा है, लेकिन कांग्रेस व राजद के पाप के कारण लोग बिहार को जंगलराज के रूप में जानने लग गए थे। जिस बिहार ने नालंदा विश्वविद्यालय देकर दुनिया को ज्ञानवान बनाया, वहां इन दोनों के शासनकाल में बिहार साक्षरता में सबसे नीचे चला गया था। यहां उमड़े जनसैलाब को देख सीएम ने कहा कि 14 नवंबर को जब ईवीएम खुलेंगे तो पूरे बिहार में 'फिर एक बार एनडीए सरकार' का शंखनाद होगा।

बुलडोजर चलता है तो सड़कें अच्छी बनती हैं'- सीएम योगी

बिहार में एक परिवार की बपौती बनाकर जंगलराज व लूट-खसोट किया गया था सीएम योगी ने मतदाताओं से कहा कि खानदानी लुटेरे झूठा आश्वासन देने आए हैं। यह खानदानी माफिया का समर्थन कर रहे हैं। योगी ने अपील की कि खानदानी माफिया को सत्ता में लाकर बिहार में फिर से जंगलराज नहीं लाने देना है। हमने यूपी में विकास से पहले सुरक्षा दी, तब बीमारू राज्य से उबर पाए। यूपी में सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के लिए यमराज का टिकट पक्का कर दिया जाता है। यूपी में जब बुलडोजर चलता है तो सड़कें अच्छी बनती हैं, विकास की गति बढ़ती है, लेकिन माफिया की हड्डी-पसली एक हो जाती है। कोई दंगा-अराजकता फैलाने, धमकी देने का दुस्साहस नहीं कर सकता है। राजद के समय बिहार में 30 हजार से अधिक अपहरण हुए। व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, बेटी, बच्चे कोई भी सुरक्षित नहीं था। इन लोगों ने जंगलराज लाकर एक परिवार की बपौती बनाकर लूट-खसोट किया था।

'20 वर्ष में बिहार में सुशासन की नींव'

बिहार के नौजवानों को अवसर मिला तो उसने दुनिया में छाप छोड़ने में कोई कोताही नहीं की सीएम योगी ने कहा कि पिछले 20 वर्ष में बिहार में सुशासन की नींव स्थापित हुई। आज बिहार में हर सुविधाएं हैं। बिहार का युवा सिविल सर्वेंट बनकर देश में सेवाएं दे रहा। वह मल्टीनेशनल कंपनियों में जाकर और स्वयं का स्टार्टअप स्थापित करते हुए उद्यमी के रूप में नई पहचान बना रहा है। सुशासन की सरकार ने बिहार के नौजवान को प्लेटफॉर्म दिया और यहां के नौजवानों को अवसर मिला तो उसने दुनिया में छाप छोड़ने में कोई कोताही नहीं की। विकास व समृद्धि की यह धारा अनवरत बढ़ती रहनी चाहिए। 1990 से 2005 के बीच राजद-कांग्रेस ने तांडव किया था। यूपी में इनके पार्टनर भी हर तीसरे दिन दंगे करवाते थे। गुंडागर्दी चरम पर थी, बेटी-व्यापारी सुरक्षित नहीं थे।

सीतामढ़ी में मां जानकी का भी भव्य मंदिर बनवा रही एनडीए सरकार

कांग्रेस ने भारत, संतों व आम जनमानस का किया अपमान सीएम योगी ने कहा कि यूपी में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया तो एनडीए सरकार सीतामढ़ी में मां जानकी का भी भव्य मंदिर बनवा रही है। 6155 करोड़ से अयोध्या से सीतामढ़ी को जोड़ने के लिए रामजानकी मार्ग भी बन रहा है। यह कार्य राजद-कांग्रेस नहीं कर पाती। कांग्रेस ने भारत, संतों व आम जनमानस का अपमान किया। यह कहते थे कि राम-कृष्ण हुए ही नहीं। सीएम ने केंद्र सरकार की योजनाओं को भी गिनाया और कहा कि यहां का नौजवान, किसान व हर नागरिक सुशासन की सुदृढ़ नींव पर समृद्ध व विकसित बिहार बनाने के लिए आगे बढ़ना चाहता है। योगी ने बिहार को समृद्ध बनाने के लिए एनडीए को वोट देने की अपील की।

जनसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधान पार्षद शाहनवाज हुसैन, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, पूर्व सांसद विश्व मोहन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव आदि मौजूद रहे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक