UPITS 2024: नए उद्यमियों के लिए वरदान, मिल रहा है अंतरराष्ट्रीय मंच

Published : Sep 26, 2024, 08:07 PM IST
UPITS-2024-is-proving-to-be-a-boon-for-new-entrepreneurs

सार

उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो 2024 नए उद्यमियों के लिए एक बड़ा मंच साबित हो रहा है, जहाँ उन्हें अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों से जुड़ने का अवसर मिल रहा है।

ग्रेटर नोएडा, 26 सिंतबर: इंडिया एक्‍सपो सेंटर एवं मार्ट में बुधवार से शुरू हुआ उत्‍तर प्रदेश अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेड शो नए एंटरप्रिन्‍योर्स के लिए वरदान साबित हो रहा है। अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का मंच मिलने से ये एंटरप्रिन्‍योर्स न केवल उत्‍साहित हैं, बल्कि योगी सरकार द्वारा कारोबार को बढ़ाने के लिए बड़ा प्लेटफार्म देने और प्रोत्‍साहन से भी काफी खुश हैं। उनका कहना है कि इतने बड़े मंच पर अपने उत्‍पादों की प्रदर्शनी लगाना उनके लिए काफी महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि यहां उनके उत्‍पादों को न केवल भारत, बल्कि भारत के बाहर से आने वाले बॉयर्स से भी काफी अच्छा रिस्‍पांस मिल रहा है, जो उनके कारोबार को बढ़ाने के लिए मील का पत्‍थर साबित होगा।  

277 नए एक्सपोर्टर्स ने लगाए हैं स्‍टॉल

उत्‍तर प्रदेश अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेड शो युवा उधमियों के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस शो के एक्‍सपोर्ट पवेलियन में आए लगभग 400 एक्सपोर्टर्स में 277 नए एक्सपोर्टर्स हैं, इनमें अधिकांश एक्सपोर्टर्स ऐसे हैं, जिन्‍होंने 2-3 साल पहले ही अपना कारोबार शुरू किया है। इस प्रदर्शनी में उनके उत्‍पादों को काफी पंसद किया जा रहा है और बॉयर्स उनके उत्‍पादों की खरीदारी में काफी रुचि दिखा रहे हैं।  

सीए की नौकरी छोड़ शुरू किया स्‍टॉर्टअप

सिद्धार्थनगर के युवा कारोबारी दिव्‍यम आहार के फाउंडर दिलीप चौहान ने सीए की अच्‍छी खासी नौकरी छोड़कर दिव्‍यम आहार नाम से अपना स्‍टॉर्टअप शुरू किया है, जो अब गति के साथ आगे बढ़ रहा है। दिलीप चौहान कहते हैं, हम काला नामक राइस बनाते हैं, जिसको काफी अच्‍छा रिस्‍पांस आ रहा है। उन्‍होंने कहा, सरकार जिस तरह स्‍टॉर्टअप को बढ़ावा दे रही है, वह हम जैसे युवाओं के लिए काफी महत्‍वपूर्ण साबित हो रहा है। उन्‍होंने कहा, यह प्रोडेक्‍ट वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडेक्‍ट के अंतर्गत आता है। हमें भारत के साथ ही विदेशों से भी अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है। यह सब सरकार के स्‍पोर्ट और प्रोत्‍साहन से संभव हो पा रहा है।

विदेश के बॉयर्स आने से हूं उत्‍साहित

चीनी मिट्टी इंडिया की फाउंडर मथुरा निवासी गार्गी गौर भी अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेड फेयर जैसा मंच मिलने से काफी उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने कहा, हमें दूसरी बार इस ट्रेड फेयर में शामिल होने का मौका मिला है। पिछली बार भी हमें बहुत अच्‍छी अपॉरच्‍यूनिटी मिली थी। हमारे पास बहुत सारी एजेंसी के लोग आए थे। इस बार भी बहुत उत्‍साहित हैं, क्‍योंकि इंडिया के अलावा बाहर के देशों से भी लोग आ रहे हैं। हमें अच्‍छा रिस्‍पांस मिलने की वजह से यह ट्रेड फेयर हमारे लिए बहुत बड़ी अपॉरच्‍यूनिटी साबित हो रही है।

जर्मनी, नेपाल और ऑस्‍ट्रेलिया जैसे देशों में हो रहा एक्‍सपोर्ट

टेराकोटा उत्‍पाद का कारोबार करने वाले गोरखपुर के युवा एन्‍टरप्रिन्‍योर सहर्ष ने कहा कि यहां आयोजित हुआ बी-टू-बी सेशन के माध्‍यम से उन्‍हें काफी रिस्‍पांस मिला है। इसमें बहुत सारे एक्सपोर्टर्स से कनेक्‍ट होने का मौका भी मिला। उन्‍होंने कहा कि हमारे उत्‍पादों को काफी पंसद किया जा रहा है। हाल में ही जर्मनी, नेपाल और ऑस्‍ट्रेलिया जैसे देशों में भी एक्‍सपोर्ट करने का अवसर मिला है। उन्‍होंने कहा, ऐसी प्रदर्शनी के माध्‍यम से अपने उत्‍पादों को एक्‍सपोजर करने का मौका मिलता है, जो हमारे से काफी बड़ी अपॉरच्‍यूनिटी है। 

मिल रहा है बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस

हाथ से भगवानों की पोशाक बनाने का व्‍यवसाय करने वाली वृंदावन, मथुरा निवासी कीर्ति ने कहा कि उत्‍तर-प्रदेश अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेड शो जैसा मंच मिलना मेरे लिए बहुत ही बड़ी बात है। उन्‍होंने कहा कि हमने पिछले साल भी यहां स्‍टॉल लगाया था, तब भी बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था और इस बार भी बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है। उन्‍होंने कहा, मैं यहां दूसरी बार ट्रेड फेयर में आईं हूं। पिछली बार भी बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था और इस बार भी बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है। चाहे ओवरसीज क्‍लाइंट्स की बात हो या फिर बी-टू-बी क्‍लाइंट की बात हो, या फिर इंडिया या इंडिया के बाहर होल सेल के तहत शॉप लगाने की बात, हर जगह से अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है। उन्‍होंने कहा, इस बार फेयर में दिल्‍ली-एनसीआर के साथ ही हरियाणा, पंजाब के साथ ही आसपास के क्षेत्रों से काफी लोग आ रहे हैं। सभी को स्‍टॉल बहुत अच्‍छी लग रही है। उन्‍होंने कहा, यह प्रदेश सरकार का बहुत बड़ा सहयोग है कि मुझे अपने उत्‍पाद को इतना बड़ा एक्‍सपोजर देने का मौका मिल रहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्रेटर नोएडा : खून के 30 घंटे बाद इंसाफ की पहली आहट… बहन का कातिल मुठभेड़ में दबोचा गया
Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन