
Yogi Adityanath mother admitted to Hospital: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी को एम्स में भर्ती कराया गया है। आंखों संबंधी दिक्कतों की वजह से इस बार उनको एडमिट कराया गया है। प्रो.मीनाक्षी धर की अगुवाई में डॉक्टर्स की एक टीम उनकी जांच और देखभाल के लिए लगी हुई है। उत्तराखंड के काबीना मंत्री धन सिंह रावत ने इलाज के दौरान एम्स पहुंचकर उनका हाल जाना।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं। योगी आदित्यनाथ का परिवार अभी भी राज्य के यमकेश्वर विकास खंड के पंचूर गांव में रहता है। यहां उनकी मां सावित्री देवी सहित अन्य भाई-परिवार रहता है। योगी की मां सावित्री देवी (84) को आंख संबंधी परेशानी को लेकर एम्स में भर्ती कराया गया है।
14 मई को भी एम्स में भर्ती कराई गई थीं योगी की मां
सीएम योगी आदित्यनाथ की मां को 14 मई को एम्स ऋषिकेश के जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया था। उस समय उनका ब्लड प्रेशर सामान्य से अधिक था। वृद्धावस्था के कारण एम्स में उनकी अन्य जांचे भी की गईं। दो दिन तक इलाज के बाद उनको घर जाने दिया गया था। जांच रिपोर्ट में सब सामान्य था।
गोरक्षपीठाधीश्वर बनने के बाद काफी कम बार गए हैं घर
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ पीठ के पीठाधीश्वर हैं। महंत अवेद्यनाथ महाराज के वह उत्तराधिकारी हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के राजनीतिक उत्तराधिकारी भी महंत योगी आदित्यनाथ हैं। वह महंत अवेद्यनाथ के संसदीय सीट गोरखपुर से पांच बार अजेय सांसद रहे हैं। 2017 में यूपी का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने यह सीट छोड़ी। गोरखनाथ मंदिर में आने और नाथ संप्रदाय से जुड़ने के बाद योगी आदित्यनाथ का अपने घर से वास्ता काफी कम रहा है। वह बेहद कम बार अपने गांव गए हैं। कुछ दिनों पूर्व ही वह अपनी मां से मिलने के लिए पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें:
यूपी में कांग्रेस ऑफिस पर एक लाख रुपये के लिए लगी लाइन...पीएम मोदी ने एनडीए की मीटिंग में कसा तंज
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।