मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी फिर एम्स में भर्ती, प्रो.मीनाक्षी धर के सुपरविजन में हो रहा इलाज

प्रो.मीनाक्षी धर की अगुवाई में डॉक्टर्स की एक टीम उनकी जांच और देखभाल के लिए लगी हुई है। उत्तराखंड के काबीना मंत्री धन सिंह रावत ने इलाज के दौरान एम्स पहुंचकर उनका हाल जाना।

 

Yogi Adityanath mother admitted to Hospital: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी को एम्स में भर्ती कराया गया है। आंखों संबंधी दिक्कतों की वजह से इस बार उनको एडमिट कराया गया है। प्रो.मीनाक्षी धर की अगुवाई में डॉक्टर्स की एक टीम उनकी जांच और देखभाल के लिए लगी हुई है। उत्तराखंड के काबीना मंत्री धन सिंह रावत ने इलाज के दौरान एम्स पहुंचकर उनका हाल जाना।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं। योगी आदित्यनाथ का परिवार अभी भी राज्य के यमकेश्वर विकास खंड के पंचूर गांव में रहता है। यहां उनकी मां सावित्री देवी सहित अन्य भाई-परिवार रहता है। योगी की मां सावित्री देवी (84) को आंख संबंधी परेशानी को लेकर एम्स में भर्ती कराया गया है।

Latest Videos

14 मई को भी एम्स में भर्ती कराई गई थीं योगी की मां

सीएम योगी आदित्यनाथ की मां को 14 मई को एम्स ऋषिकेश के जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया था। उस समय उनका ब्लड प्रेशर सामान्य से अधिक था। वृद्धावस्था के कारण एम्स में उनकी अन्य जांचे भी की गईं। दो दिन तक इलाज के बाद उनको घर जाने दिया गया था। जांच रिपोर्ट में सब सामान्य था।

गोरक्षपीठाधीश्वर बनने के बाद काफी कम बार गए हैं घर

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ पीठ के पीठाधीश्वर हैं। महंत अवेद्यनाथ महाराज के वह उत्तराधिकारी हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के राजनीतिक उत्तराधिकारी भी महंत योगी आदित्यनाथ हैं। वह महंत अवेद्यनाथ के संसदीय सीट गोरखपुर से पांच बार अजेय सांसद रहे हैं। 2017 में यूपी का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने यह सीट छोड़ी। गोरखनाथ मंदिर में आने और नाथ संप्रदाय से जुड़ने के बाद योगी आदित्यनाथ का अपने घर से वास्ता काफी कम रहा है। वह बेहद कम बार अपने गांव गए हैं। कुछ दिनों पूर्व ही वह अपनी मां से मिलने के लिए पहुंचे थे। 

यह भी पढ़ें:

यूपी में कांग्रेस ऑफिस पर एक लाख रुपये के लिए लगी लाइन...पीएम मोदी ने एनडीए की मीटिंग में कसा तंज

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग