
Yogi Adityanath visit to kasganj : कासगंज, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कासगंज में 191 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नई पुलिस लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही जिले में 724 करोड़ रुपए की 60 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के लिए 20 हजार लोगों की क्षमता वाला पंडाल तैयार किया गया है।
विकास योजनाओं के उद्घाटन के बास सीएम योगी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के लिए 20 हजार लोगों की क्षमता वाला पंडाल तैयार किया गया है। इसके अलावा सीएम योगी कासगंज के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।