योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान

Published : Dec 05, 2025, 06:12 PM IST
yogi government action up Codeine syrup illegal narcotics crackdown

सार

योगी सरकार ने अवैध नशे के कारोबारियों पर बड़ा अभियान शुरू किया है। एएनटीएफ और FSDA ने लाखों की कोडीनयुक्त व नॉरकोटिक दवाएं जब्त कीं, 128 एफआईआर दर्ज हुईं और कई गिरफ्तारियां हुईं। दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री रोक लगाई गई।

लखनऊ। योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए अवैध नशे के कारोबारियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की संयुक्त कार्रवाई चल रही है।

इसी अभियान के तहत कोडीनयुक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक्स श्रेणी की दवाओं के अवैध भंडारण, खरीद-फरोख्त और वितरण पर सख्त नियंत्रण किया जा रहा है। अब तक लाखों की अवैध कोडीनयुक्त और नॉरकोटिक दवाएं जब्त की गई हैं, जबकि 128 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके अलावा, आधा दर्जन से अधिक अवैध नशा कारोबारी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं।

दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री पर रोक

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर प्रदेशभर में बड़े स्तर पर छापेमारी और निरीक्षण अभियान चल रहा है। अब तक कई प्रतिष्ठानों पर छापे डाले गए और लाखों रुपये की अवैध दवाएं सील की गईं।

जांच के दौरान संदिग्ध पाए गए रिकॉर्ड्स की आगे जांच पूरी होने तक दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स पर कोडीनयुक्त और नॉरकोटिक औषधियों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। कोडीनयुक्त, नॉरकोटिक और साइकोट्रॉपिक दवाओं की अवैध खरीद-फरोख्त और आवाजाही की रोकथाम के लिए विशेष अभियान जारी है।

डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि नकली या नशे के रूप में दुरुपयोग होने वाली दवाओं के अवैध भंडारण, क्रय-विक्रय या परिवहन की सूचना विभाग के व्हाट्सऐप नंबर 8756128434 पर दी जा सकती है।

अवैध नॉरकोटिक दवाओं के खिलाफ कई जिलों में छापेमारी कर कठोर कार्रवाई की गई है और एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

इन जिलों में दर्ज हुईं 128 FIR

आयुक्त डॉ. रोशन जैकब के अनुसार, जारी अभियान में 28 जिलों में कुल 128 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें मुख्य रूप से-

  • वाराणसी: 38
  • जौनपुर: 16
  • कानपुर नगर: 8
  • गाजीपुर: 6
  • लखीमपुर खीरी: 4
  • लखनऊ: 4

अन्य जिलों जैसे बहराइच, बिजनौर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सीतापुर, सोनभद्र, बलरामपुर, रायबरेली, संतकबीर नगर, हरदोई, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, उन्नाव, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, सहारनपुर, बरेली, सुल्तानपुर, चंदौली, मीरजापुर आदि में कुल 52 एफआईआर दर्ज की गई हैं। प्रदेश में यह अभियान लगातार जारी है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार
ODOP 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी UP के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान