सड़क पर गिरे बुजुर्ग को बचाने दौड़ा युवक लेकिन नहीं पता था वहां बैठी है उसकी मौत

गाजियाबाद में एक बुजुर्ग को बिजली के तार से बचाने के चक्कर में 22 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक ने बुजुर्ग को तार की चपेट में आकर गिरते देखा तो मदद के लिए दौड़ा, लेकिन खुद भी करंट का शिकार हो गया।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 21, 2024 11:54 AM IST / Updated: Sep 21 2024, 05:42 PM IST

गाजियाबाद. रास्ते से गुजर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति बिजली के तार की चपेट में आकर गिर पड़े। 22 वर्षीय युवक ने बुजुर्ग को गिरते देखा तो अपनी बाइक रोककर उनकी मदद के लिए दौड़ा। लेकिन मदद करते समय युवक को भी बिजली का झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुई है।

मसूरी के पास गंगा नदी के पानी के लिए बनाई गई नहर के पास यह घटना घटी। चांद मोहम्मद नामक बुजुर्ग व्यक्ति इसी रास्ते से गुजर रहे थे तभी वह बिजली के तार की चपेट में आ गए और गिर पड़े। इसी दौरान रिश्तेदार के साथ बाइक से जा रहे मोहम्मद कैफ ने बुजुर्ग को सड़क पर गिरा हुआ देखा। कुछ दूरी पर बाइक रोककर मोहम्मद कैफ तुरंत बुजुर्ग को बचाने के लिए दौड़े।

Latest Videos

 

दौड़कर आए कैफ ने बेहोश होकर सड़क पर गिरे बुजुर्ग को उठाने की कोशिश की। लेकिन जमीन से कुछ ऊंचाई पर लटक रहे 11 किलोवाट के बिजली के तार कैफ की पीठ को छू गए। देखते ही देखते कैफ के शरीर में बिजली दौड़ गई। जिससे कैफ का शरीर जलकर खाक हो गया। कैफ के साथ आए रिश्तेदार भी दौड़कर बुजुर्ग की मदद के लिए आए। लेकिन उनके पास पहुंचने से पहले ही मोहम्मद कैफ की करंट लगने से मौत हो गई। 

बुजुर्ग चांद मोहम्मद जमीन पर गिरे हुए थे, इसलिए उन्हें भी कुछ जलन हुई है। बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर मृतक युवक के परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कराया है। स्थानीय लोगों ने भी बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया है। परिजनों का आरोप है कि कई दिनों से बिजली का तार टूटा हुआ था। विभाग ने इसे ठीक नहीं करवाया। जिससे एक मासूम की जान चली गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

छठ पर्व पर महिलाएं क्यों लगाती हैं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर, खास है वजह । Chhath Puja 2024
US Election Result: Donald Trump के चुनाव जीतने पर और क्या बोले PM Modi ? । Kamala Harris
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश