प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद शख्स ने किया ये पोस्ट, आधी रात को घर पहुंची पुलिस

Published : Feb 02, 2025, 01:18 PM IST
police reached at mid night

सार

उत्तर प्रदेश में प्रेमिका से झगड़े के बाद युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिली और आधी रात को उसके घर पहुंच गई। 

उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका से झगड़ा होने पर युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी, जिससे खलबली मच गई। इस मामले की सूचना कमिश्नरेट की सोशल मीडिया सेल को लखनऊ मुख्यालय से मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। आधी रात को पुलिस शख्स के घर पहुंची।

आधी रात में युवक के घर पहुंची पुलिस

कमिश्नरेट की सोशल मीडिया सेल 24 घंटे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, और एक्स पर नजर रखती है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शुक्रवार रात करीब दो बजे लखनऊ मुख्यालय से आत्महत्या की पोस्ट के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार दीक्षित ने कार्रवाई करने का निर्देश दिए। ड्यूटी पर तैनात सिपाही अभिषेक कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी निकाली और युवक के घर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: देवर ने 40 हजार कर्ज लेकर दी सुपारी, गैंगरेप के बाद महिला की हत्या, शव जलाया

पुलिस ने युवक को दी हिदायत

आधी रात को पुलिस युवक के घर पहुंची और मौके पर पहुंचकर युवक के घर का दरवाजा खटखटाया। पुलिस की कार्रवाई से युवक के परिवार को जानकारी मिली, और उसे तुरंत समझाया गया। पुलिस ने युवक को परिवार के साथ खुशहाल जीवन जीने की सलाह दी, साथ ही मानसिक शांति और संतुलन बनाए रखने की हिदायत दी। युवक के परिजनों ने पुलिस के इस संवेदनशील कदम के लिए आभार व्यक्त किया, क्योंकि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक की जान बच गई।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी
वाराणसी पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन, अब कहां जाएगा Cough Syrup Case मास्टरमाइंड