"हमें छोड़ दो भैया!" गिड़गिड़ाती रहीं बच्चियां, नहीं रुका शैतान, थप्पड़, गालियां और मुर्गा बनाकर तड़पाया!

Published : Apr 09, 2025, 03:50 PM IST
bageshwar minor girls harassment beating video viral police action pocso case

सार

viral video Bageshwar: बागेश्वर में दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। चार युवकों पर आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद एक गिरफ्तार, दो फरार। पुलिस जांच जारी।

Bageshwar girls molestation case: हिमालय की शांत वादियों के बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में दो मासूम बच्चियों के साथ हुई अमानवीयता ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। आरोप है कि चार युवकों ने नाबालिगों को बहला-फुसलाकर कमरे में ले जाकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और फिर बेरहमी से पीटा। इस शर्मनाक हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जब हैवानियत ने इंसानियत की सारी हदें तोड़ी

घटना रविवार की है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक तनुज गड़िया, दीपक उर्फ दक्ष, योगेश गड़िया और लक्की कठायत नाम के युवकों ने दो नाबालिग लड़कियों को अपने झांसे में लेकर कमरे में बुलाया। वहां उन्होंने न सिर्फ बच्चियों के साथ छेड़खानी की, बल्कि बेरहमी से मारपीट भी की। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मासूम लड़कियां रो रही हैं, हाथ जोड़ रही हैं, लेकिन आरोपी उन्हें लगातार थप्पड़ मार रहे हैं और गंदी गालियां दे रहे हैं।इस घिनौनी हरकत को आरोपियों ने कैमरे में भी कैद किया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के सामने आने के बाद आम लोगों में आक्रोश है और पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दबाव है।

पुलिस को भी दी चुनौती, भागने की कोशिश में टक्कर मारी

पुलिस जैसे ही आरोपियों को पकड़ने निकली, तीन युवक एक कार में बैठकर भाग निकले। बागेश्वर कोतवाली की टीम ने मंडलसेरा बाइपास के पास एक बिना नंबर प्लेट की कार को रोका। लेकिन दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को धक्का दिया और पुलिस जीप को टक्कर मारते हुए फरार हो गए।

एक गिरफ्तार, दो अब भी फरार

पुलिस ने पीछा करते हुए कार को मंडलसेरा पुल के पास पकड़ लिया। इस दौरान दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन वाहन चला रहा योगेश गड़िया पुलिस के हत्थे चढ़ गया। फरार आरोपियों — लक्की कठायत और दीपक उर्फ दक्ष की तलाश जारी है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 132 और 221 बीएनएस में केस दर्ज किया गया है।

एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर घोड़के ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भागे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा, "इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी दोषी होगा, उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

यह भी पढ़े: Bijnor Murder Case: प्यार किया, शादी की... और फिर गला घोंट दिया! बिजनौर में पति बना प्रेम की बलि

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत
5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में