देहरादून कार हादसे से पहले का CCTV वीडियो आया सामने, दिखी कार और कंटेनर

देहरादून कार हादसे से पहले का CCTV वीडियो आया सामने, दिखी कार और कंटेनर

Published : Nov 15, 2024, 12:14 PM IST

देहरादून में बीते दिनों हुए सड़क हादसे से पहले का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हादसे का शिकार कार देखी जा सकती है। वहीं कंटेनर भी सामान्य गति से चलता हुआ नजर आ रहा है।

देहरादून में बीते दिनों हुए सड़क हादसे के बाद कई सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिल पाए हैं। इस बीच हादसे के पहले के कई सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए हैं। यह वीडियो अलग-अलग चौराहों के हैं। इन वीडियो में कार को गुजरते हुए देखा जा सकता है। एक वीडियो में कार के अलावा कंटेनर भी सामान्य गति से सड़क पर दौड़ता नजर आ रहा है। अब तक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि वाहन दुर्घटना से पहले राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, कॉवली रोड, बल्लीवाला से बल्लूपुर तक पुलिस प्वाइंट्स से गुजरा था। हादसे के बाद एक और जहां सीसीटीवी तलाशे जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आरटीओ की टेक्निकल टीम ने भी घटनास्थल और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का निरीक्षण किया। 

सीसीटीवी में कंटेनर साधारण गति से जाता हुआ नजर आ रहा है। इस बात की पुष्टि इस बात से भी होती है कि कन्टेनर को किशननगर चौक से ओएनजीसी चौक तक पहुंचने में तकरीबन 6 मिनट का समय लगा। ट्रक ने डेढ़ किलोमीटर की दूरी को 6 मिनट में तय किया। बताया जा रहा है कि कंटेनर में कोई भारी भरकम चीज थी। वहीं जिस चौराहे पर हादसा हुआ उसका सीसीटीवी रात के समय बंद था। इसे बड़ी लापरवाही भी माना जा रहा है। 
 

03:25Ankita Bhandari Case: धामी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे लोग
03:03Chamoli Train Accident: अंधेरी सुरंग... चमोली में आमने-सामने से टकराईं 2 ट्रेन, 60 लोग घायल
03:45चमोली में बादल फटने से 33 मकान हुए तबाह, CM पुष्कर धामी ने बताया क्या-क्या हुआ नुकसान
03:12चमोली में बादल फटने से भयानक तबाही, मलबे में बह गए कई मकान
05:08डूब गया टपकेश्वर महादेव मंदिर, देहरादून में दिखा तमसा नदी का सबसे उग्र रूप!
05:21Dehradun Cloudburst: देहरादून में फटा बादल, हर तरफ तबाही ही तबाही
03:08Dharali में 1 ही दिन में 6 बार टूटा था बाढ़ का कहर, 5 अगस्त को खीर गंगा ने ऐसे मचाई थी तबाही
03:42उफान पर गंगा, पुल बहा, कई गांव जलमग्न, राहत-बचाव कार्य जारी
06:08Dharali- Harsil में जलप्रहार के बाद ऐसे हैं हालात, देखें बेसहारा लोग यूं गुजार रहे जिंदगी
05:23Dharali Cloudburst के बाद अब कैसे हैं हालात? हर तरफ दिख रहा मलबा ही मलबा