उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उत्तरकाशी में हर्षिल के पास धराली क्षेत्र में बादल फटने के बाद बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है, और इस आपदा के बाद मलबे में फंसे लोगों के लिए लगातार राहत एवं बचाव कार्य जारी है। लगातार तीसरे दिन आर्मी, ITBP, NDRF, SDRF की कई टीमें मौके पर जुटी हुई हैं। साथ ही, स्थानीय प्रशासन भी इस घटना में फंसे लोगों को मदद पहुंचा रहा है।