उत्तराखंड के बागेश्वर में 3.6 तीव्रता का भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग

Published : Nov 09, 2025, 03:39 PM ISTUpdated : Nov 09, 2025, 04:02 PM IST
Earthquake

सार

उत्तराखंड के थराली-बागेश्वर में 2:42 पर भूकंप के झटके महसूस हुए। वहीं जापान के मियाको-यमादा इलाके में 6.8 तीव्रता का समुद्री भूकंप आया, जिससे 1 मीटर ऊंची सुनामी लहरों की आशंका और कई आफ्टरशॉक्स दर्ज किए गए। 

Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड के थराली सहित बागेश्वर की सीमा से सटे इलाकों में दोपहर 2:42 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि, इन झटकों की समयसीमा कम थी, लेकिन भूकंप की दहशत के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिले में था। सबसे तेज झटके ग्वालदम में महसूस किए गए। बता दें कि 9 नवंबर को जापान के पूर्वी तट पर भी भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई। ये भूकंप इवाते प्रांत के यमादा शहर से 126 किलोमीटर पूर्व में समुद्र के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। इस भूकंप के बाद जापान ने तत्काल सुनामी का अलर्ट जारी किया।

मियाको-यमादा में उठ सकती हैं सुनामी की लहरें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान में मियाको और यमादा जैसे तटीय इलाकों में सुनामी के चलते 1 मीटर तक ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा थोड़ी-थोड़ी देर में ऑफ्टरशॉक आने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि जापान का ये इलाका रिंग ऑफ फायर में आता है, जो भूकंप को लेकर अति संवेदनशील एरिया है।

एक के बाद एक आए कई भूकंप

पिछले 24 घंटों में जापान के मियाको और यमादा एक साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6.8 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप से पहले पांच भूकंप 5.0 तीव्रता से ज्यादा के दर्ज किए गए।

पिछले 24 घंटों में कितने भूकंप आए?

पिछले 24 घंटों में जापान के मियाको और यमादा एक साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6.8 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप से पहले पांच भूकंप 5.0 तीव्रता से ज्यादा के दर्ज किए गए। पहला भूकंप सुबह 6:04 बजे 5.4 तीव्रता का आया। इसके बाद दूसरा सुबह 7:33 बजे 5.0 तीव्रता का आया। फिर सुबह के समय 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। रात 12:17 बजे 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। एक और झटका 5.1 तीव्रता का मुख्य भूकंप से पहले दर्ज किया गया।

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत
5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में