
Udham Singh Nagar news: जसपुर, उदम सिंह नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने पुत्र की पत्नी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि उसके पति विदेश में काम करते हैं, जिससे आरोपी ससुर ने उसका शोषण किया और धमकाकर चुप रहने को मजबूर किया।
पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह नौ साल पहले हुआ था और उसके दो बच्चे हैं। विवाह के कुछ महीनों बाद ही उसका पति विदेश चला गया। पति के विदेश में रहने के कारण वह अपने ससुराल में अकेली रह गई। इसी दौरान ससुर ने उस पर बुरी नजर डालनी शुरू कर दी और कई बार अश्लील हरकतें कीं। जब पीड़िता ने विरोध किया तो ससुर ने धमकी दी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो उसे समाज में बदनाम कर देगा।
पीड़िता ने बताया कि सास को शिकायत करने पर भी उसे कोई मदद नहीं मिली, बल्कि सास ने उल्टा उसे डांट कर चुप रहने को कहा। डर और धमकियों के कारण पीड़िता ने इस दर्दनाक सच्चाई को छुपा रखा। आरोपी ससुर ने कई बार उसे डराकर दुष्कर्म किया और पीड़िता पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार जारी रखा।
कुछ दिन पहले जब पति विदेश से घर लौटा, तो पीड़िता ने इस मामले को उसके सामने रखने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी ससुर ने पति को जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण पीड़िता अपने पति के साथ किसी अन्य स्थान पर रहने चली गई, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
12 मई को रिश्तेदारी में दावत के दौरान आरोपी ससुर ने पति पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। साथ ही धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो इससे भी बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।
काशीपुर-जसपुर के सीओ दीपक सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर बीएनएस की धारा 64(1) दुष्कर्म, 115(2), 351(2) एवं 352 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस टीम मामले की गहन जांच कर रही है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।