उत्तराखंड का पहला आधुनिक मदरसा : कुरान समेत बच्चों को पढ़ाई जाएगी राम कथा!

Published : Jan 21, 2025, 03:32 PM IST
UP Madrasa Education Board

सार

उत्तराखंड में पहला आधुनिक मदरसा तैयार, NCERT पाठ्यक्रम के साथ अरबी और संस्कृत की पढ़ाई। मार्च से नए सत्र की शुरुआत।

Uttarakhand Modern Madrasa : उत्तराखंड का पहला आधुनिक मदरसा बनकर तैयार हो गया है, जहां छात्रों को सामान्य स्कूलों की तरह सभी विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी। इसके साथ ही, अरबी के अलावा संस्कृत को वैकल्पिक भाषा के रूप में पढ़ने का अवसर मिलेगा। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि मार्च से इस मदरसे में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी।

आधुनिक सुविधाओं से लैस 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मॉडर्न मदरसा'

देहरादून रेलवे स्टेशन के पास मुस्लिम कॉलोनी में करीब 50 लाख रुपये की लागत से इस आधुनिक मदरसे को विकसित किया गया है। इसका नाम 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मॉडर्न मदरसा' रखा गया है। यहां बेहतरीन कक्षाएं, फर्नीचर, कंप्यूटर और स्मार्ट बोर्ड जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

इस क्षेत्र में मौजूद करीब 10 छोटे मदरसों को बंद कर सभी बच्चों को इस एक बड़े आधुनिक मदरसे में पढ़ाया जाएगा। वक्फ बोर्ड का लक्ष्य वर्ष के अंत तक प्रदेश में 8 से 10 मदरसों का आधुनिकीकरण करना है। इसके लिए आसपास के छोटे-छोटे मदरसों को मिलाकर सबसे बड़े और बेहतर स्थान पर विकसित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : अमेरिका से PHD करने वाली लड़की कैसे बन गई साध्वी? जानिए कौन है भगवती सरस्वती?

एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पढ़ाई

शादाब शम्स ने बताया कि इन मदरसों में सीबीएसई के एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के तहत सुबह से दोपहर तक सामान्य शिक्षा दी जाएगी। इसके बाद शाम को छात्र अपनी पसंद के अनुसार कुरान, मुहम्मद साहब या भगवान राम जैसे विषयों का अध्ययन कर सकेंगे।

छात्रों को मुफ्त शिक्षा और सुविधाएं

इन आधुनिक मदरसों में छात्रों को निशुल्क शिक्षा, स्कूल ड्रेस और किताबें वक्फ बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, पहली बार मदरसों में शारीरिक शिक्षा के लिए पूर्व सैनिकों को भर्ती किया जाएगा। ये न केवल छात्रों को फिटनेस के लिए प्रशिक्षित करेंगे बल्कि उनके भीतर देशप्रेम की भावना भी विकसित करेंगे। संस्कृत पढ़ाने के लिए भी विशेष शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

मुख्यमंत्री से हो रही बातचीत

वक्फ बोर्ड की योजना है कि पूरे प्रदेश में सभी मदरसे एक समान तरीके से संचालित हों। इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत चल रही है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा देकर उन्हें एक उज्जवल भविष्य प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें : National Games Uttarakhand : मीडिया पंजीकरण शुरू, जुड़ें इस खेल महाकुंभ से!

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Pet Dog FIR Rule: अगर पालतू कुत्ते ने काटे तो मालिक पर होगी FIR? जानिए क्या है नया नियम
उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video