तिरंगा लेकर 26 किमी दौड़े सचिवालय कर्मी, गणतंत्र दिवस पर खास संदेश

Published : Jan 26, 2025, 04:02 PM IST
National-Voters-Day-2025-Secretariat-officers-and-employees-completed-a-26-kilometer-run-with-the-national-flag

सार

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 26 किमी की दौड़ लगाई। तिरंगा लेकर दौड़ने का उद्देश्य मतदाता जागरूकता और राष्ट्रप्रेम को बढ़ावा देना था।

सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब तथा भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में सचिवालय परिवार के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय झंडे के साथ गणतंत्र दिवस की पूर्व वेला पर प्राप्त हो 5:30 बजे 26 किलोमीटर की दौड़ सचिवालय गेट नंबर 1 से प्रारंभ कर मालसी चौक बालावाला तक जाकर वापस सचिवालय में दौड़ समाप्त की गई।

दौड़ का शुभारंभ उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तुदास ने हरी झंडी दिखाकर किया गया

दौड़ का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने एवं गणतंत्र दिवस की शुभ अवसर पर पूर्व बेला में राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्रीय भावना को और अधिक सुदृढ़ करना था।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी, महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, सलाहकार श्री जीवन सिंह बिष्ट ,कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंह घींगा, डॉ रविंद्र सिंह राणा, रीना शाही,गोदावरी रावत सहित 70 वर्ष से अधिक के धावक श्री रूपचंद गुप्ता श्री हर्षमण भट्ट सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत
5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में