
उत्तराखंड के धराली में बादल फटने की घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। लोग उस भयानक मंजर को भुला ही नहीं पा रहे हैं। इस बीच टीमें लापता लोगों को खोजने में लगी हुई हैं।
धराली में बादल फटने और बाढ़ से आई तबाही के बाद लोग आपबीती बताते हुए भी सहमे जा रहे हैं। उनके जहन में वह मंजर अभी भी अंदर ही अंदर डरा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि किस तरह से देखते ही देखते सैलाब आया और सब कुछ तबाह हो गया। एक बार के लिए तो उन्हें भी ऐसा लगा कि जैसे बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इन सब के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और उन लोगों की खोजबीन भी की जा रही है जो अब तक लापता है। जो भी लोग कुदरत के इस भयानक कहर के बाद बच गए हैं वह इसे अपना दूसरा जीवन ही मान रहे हैं।