
UBSE UK Board 10th Toppers 2025:: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष परिणामों में कई रोचक पहलू सामने आए हैं। 10वीं में टॉप करने वाले दो छात्र कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी हैं, जिन्होंने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों ने 500 में से 496 अंक हासिल कर 99.20 प्रतिशत स्कोर किया है। लड़कियों में टिहरी गढ़वाल की कनकलता 495 अंकों (99.00%) के साथ टॉपर रही हैं।
कमल सिंह चौहान विवेकानंद वीएमआईसी, मंडलशेरा, बागेश्वर के छात्र हैं, जबकि जतिन जोशी HGS SVM IC, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी के छात्र हैं। दोनों छात्रों ने कठिन परिश्रम और लगन से शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे राज्य में पहला स्थान साझा किया है। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर, नई टिहरी की छात्रा कनकलता ने 500 में से 495 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वह लड़कियों में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा बनी हैं।
तीसरा स्थान दिव्यम, प्रिया और दीपा जोशी ने साझा किया है। तीनों ने 494 अंक (98.80%) प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर तीसरी रैंक हासिल की है।
इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में सबसे बेहतर प्रदर्शन चंपावत जिले के छात्रों का रहा, जहां 96.97 प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। यह पूरे राज्य में सबसे अधिक पास प्रतिशत है।
इस बार भी लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।