500 में 496 अंक! कमल और जतिन ने कर दिखाया कमाल, UK बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट देखिए

Published : Apr 19, 2025, 12:43 PM IST
UBSE UK Board 10th result 2025 topper list kamal jatin kanklata uttarakhand highschool

सार

Uttarakhand Board 10th Toppers: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, दो छात्रों ने किया टॉप, लड़कियों में कनकलता अव्वल। जानिए कौन किस पर भारी पड़ा और किस जिले ने मारी बाज़ी।

UBSE UK Board 10th Toppers 2025:: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष परिणामों में कई रोचक पहलू सामने आए हैं। 10वीं में टॉप करने वाले दो छात्र कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी हैं, जिन्होंने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों ने 500 में से 496 अंक हासिल कर 99.20 प्रतिशत स्कोर किया है। लड़कियों में टिहरी गढ़वाल की कनकलता 495 अंकों (99.00%) के साथ टॉपर रही हैं।

एक नहीं दो टॉपर: 500 में से 496 अंक लाकर कमल और जतिन ने मारी बाजी

कमल सिंह चौहान विवेकानंद वीएमआईसी, मंडलशेरा, बागेश्वर के छात्र हैं, जबकि जतिन जोशी HGS SVM IC, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी के छात्र हैं। दोनों छात्रों ने कठिन परिश्रम और लगन से शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे राज्य में पहला स्थान साझा किया है। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर, नई टिहरी की छात्रा कनकलता ने 500 में से 495 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वह लड़कियों में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा बनी हैं।

तीसरे स्थान पर तिकड़ी का कब्ज़ा: दिव्यम, प्रिया और दीपा ने किया नाम रोशन

तीसरा स्थान दिव्यम, प्रिया और दीपा जोशी ने साझा किया है। तीनों ने 494 अंक (98.80%) प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर तीसरी रैंक हासिल की है।

चंपावत बना टॉपरों का जिला, सबसे अधिक 96.97% छात्र रहे पास

इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में सबसे बेहतर प्रदर्शन चंपावत जिले के छात्रों का रहा, जहां 96.97 प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। यह पूरे राज्य में सबसे अधिक पास प्रतिशत है।

हाईस्कूल परीक्षा का कुल परिणाम

  • कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 90.77%
  • लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 93.25%
  • लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 88.20%

कुल परीक्षार्थी: 1,13,690 छात्र-छात्राएं

इस बार भी लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है।

  • परीक्षार्थियों का कुल आंकड़ा
  • हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मिलाकर कुल रजिस्ट्रेशन: 2,23,403
  • हाईस्कूल (10वीं): 1,13,690
  • इंटरमीडिएट (12वीं): 1,09,713

रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट लिंक

छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गांव का लड़का खेलते-कूदते बना JEE Main 2025 टॉपर, हैरान कर देगी 100 पर्सेंटाइल लाने वाले आर्चिस्मान नंदी की कहानी

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में
Tehri Bus Accident: मोड़ पर खोया कंट्रोल और 100 मीटर नीचे जा गिरी बस, टिहरी में दर्दनाक हादसा